Oneplus vs Google: इन दोनों कंपनियों के नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

|

OnePlus कंपनी ने इस महीने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। नए स्मार्टफोन में वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में काफी चर्चाएं की जा रही थी। यहां तक की दूसरी कंपनियां भी इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रही थी क्योंकि पिछले साल वनप्लस 6 ने काफी सुर्खियां बटौरी थी। यूजर्स को वह स्मार्टफोन काफी पसंद आया था। इस बार भी कंपनी को यूजर्स से कुछ ऐसी ही उम्मीद है।

 
Oneplus vs Google: इन दोनों कंपनियों के नए स्मार्टफोन का विश्लेषण

हालांकि कि इस बार वनप्लस 7 प्रो से ठीक पहले गूगल ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। गूगल के इन स्मार्टफोन का नाम Google Pixel 3A और Pixel 3A XL है। इन दोनों स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत क्रमश: 39,999 और 44,999 रुपए है।

 

जबकि वनप्लस 7 प्रो की शुरुआती कीमत 48,999 रुपए है। इस वजह से हम यहां Google Pixel 3A XL और OnePlus 7 Pro की तुलना करने जा रहे हैं। हम इन दोनों स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको यहां पर बताएंगे।

Google Pixel 3A XL और OnePlus 7 Pro

इस विश्लेषण को पढ़कर आप समझ पाएंगे कि दुनिया की दो बड़ी कंपनियों के इन दो नए स्मार्टफोन की क्या विशेषताएं हैं। इसके बाद अगर आप इस रेंज का नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप आसानी से अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। आइए हम यहां इन दोनों स्मार्टफोन का विश्लेष शुरू करते हैं और हम शुरुआत गूगल के स्मार्टफोन से करेंगे।

Google Pixel 3A XL

गूगल कंपनी ने अपने दोनों ही स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्रीमियम सेगमेंट के अंदर पेश किया है। इसी के चलते दोनों हैंडसेट में Snapdragon 670 SoC का प्रोसेसर दिया गया है। Pixel 3a XL 6-inch full-HD+ gOLED डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने अपने डिवाइस Pixel Visual Core फीचर के साथ ना देते हुए Titan M सिक्योरिटी चिप के साथ पेश किए हैं।

स्मार्टफोन Airtel और Reliance Jio के ई-सिम को सपोर्ट करेंगे। कैमरे के लिए Google Pixel 3a और Pixel 3a XL के बैक में 12.2-megapixel Dual-Pixel Sony IMX363 सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8-megapixel का कैमरा मौजूद है। Pixel 3a XL में 3,700 mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Oneplus 6T McLaren Edition vs OnePlus 7 Pro: एक ही रेंज में एक कंपनी के दो स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- Oneplus 6T McLaren Edition vs OnePlus 7 Pro: एक ही रेंज में एक कंपनी के दो स्मार्टफोन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Clearly White, Just Black और Purplish कलर में पेश किया है। इस फोन की बिक्री भी 15 मई से शुरू कर दी गई है। यूजर्स इस फोन को फ्लिपकार्ट साइट से जाकर कभी भी खरीद सकते हैं। इस फोन की अगर सबसे खास चीज की बात करें तो इसके कैमरा सेटअप काफी चर्चा में है।

हालांकि आपको बता दें कि गूगल पिक्सल के कैमरा सेटअप की चर्चा उनके हरेक स्मार्टफोन में होती है। इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ है। स्मार्टफोन जानकारों का मानना है कि गूगल पिक्सल का कैमरा सेटअप वाकई में काफी बेहतर है, जिसे हम बाकी कंपनियों के कैमरा सेटअप से बेहतर कह सकते हैं।

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने स्क्रीन बड़ा करते हुए 6.67-इंच की डिस्प्ले पेश की है, जो 19:5:9 रेश्यो के साथ आती है। फोन की स्क्रीन को Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन को 6GB, 8GB और 12GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। बता दें, फोन को मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Vivo S1 Pro vs OPPO F11 Pro: कौनसा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है...?यह भी पढ़ें:- Vivo S1 Pro vs OPPO F11 Pro: कौनसा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है...?

स्मार्टफोन में 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ Adreno 640 दिया गया है। वहीं फोन में 7nm प्रोसेस पर बना 2.84Ghz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर शामिल है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है। फोन में UFS 3.O मैमोरी दी गई है। OnePlus 7 Pro में Liquid Cooling System को पेश किया गया है।

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ की बात करें तो इस बार कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जो Warp चार्ज को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन Sterio Dual Speakers के साथ आता है। स्क्रीन अनलॉक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर काफी सारी लीक्स पहले से सामने आ चुकी है। वहीं, स्मार्टफोन काफी उम्मीदों पर खरा भी उतरता है। कंपनी ने OnePlus 7 Pro में दमदार सेल्फी के लिए 16 मैगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा पेश किया है। पॉप-अप कैमरे को काफी मजबूत तरीके से डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Nokia vs Redmi: इन दोनों कंपनियों के लेटेस्ट स्मार्टफोन का अंतरयह भी पढ़ें:- Nokia vs Redmi: इन दोनों कंपनियों के लेटेस्ट स्मार्टफोन का अंतर

फोन के रियर कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 42 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है, जिसमें सोनी IMX586 (F/1.6) लैंस मौजूद है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 16 मैगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मैगापिक्सल के साथ पेश किया गया है।

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 48,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकेगा। फोन का लास्ट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को 17 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन को अमेजन इंडिया, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
This time Google launched its two new smartphones just before the OnePlus 7 Pro. Google's smart phone name is Google Pixel 3A and Pixel 3A XL. The initial price of these two smartphones is Rs 39,999 and Rs 44,999, respectively. We will tell you about all the specifications of these two smartphones here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X