गूगल पिक्सल XL पर 36,000 रुपए का प्राइस कट

By Agrahi
|
Most searcherd smartphones on Google 2017 (Hindi)

Google Pixel XL स्मार्टफोन लॉन्च के बाद से ही अपने कैमरे के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि फोन की कीमत भी काफी ज्यादा है, इस फोन को कंपनी ने 76,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। अब इस फोन पर ई-कॉमर्स का डिस्काउंट ऑफर शुरू हो चुका है।

अमेज़न गूगल के इस स्मार्टफोन पर पूरे 36,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद फोन की कीमत 76,000 रुपए से घटकर एकदम 39,999 रुपए पर आ जएगी। यह डिस्काउंट पिक्सल XL के 'Quite Black' वैरिएंट पर दिया जा रहा है। इस फोन की गिनती कुछ बेहतरीन फोन में होती है। इस फोन के फीचर्स आज के फोन से कम नहीं हैं, हालांकि इसमें आपको 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो का स्क्रीन नहीं मिलेगा।

Xiaomi Mi A1 पर आया Android 8.0 Oreo अपडेटXiaomi Mi A1 पर आया Android 8.0 Oreo अपडेट

गूगल पिक्सल XL पर 36,000 रुपए का प्राइस कट

गूगल पिक्‍सल XL की स्‍क्रीन, 5.5 इंच क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले है। फोन का डिस्प्ले 16:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। जिसका रेज्‍यूलेशन, 1440x2560 pixels है, साथ ही फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, वहीं फोन में एंड्रायड 8.0 ओरियो अपडेट दिए जाने की भी उम्मीद है। इसकी बैट्री क्षमता, 3450 एमएएच है। यह फोन क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है और फोन 15 मिनट में 7 घंटों का बैटरी लाइफ दे सकती है।

Amazon से खरीदें Reliance JioPhoneAmazon से खरीदें Reliance JioPhone

गूगल के इस स्मार्टफोन में 12.3MP का रियर कैमरा है, EIS और डूअल फ़्लैश के साथ आता है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो यहां Pixel XL में एक्स्मोर-R CMOS इमेज सेंसर दिया गया है।

गूगल पिक्सल एक्सएल हैंडसेट में प्रोसेसर, 1.6 गीगाहर्ट्ज, क्वालकॉम स्‍नपैड्रेगन 821 है, इसके साथ ही इसमें Adreno 530 GPU भी है। फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ ही 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से मैमोरी को और बढ़ा सकते हैं।

Lenovo K320t इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्चLenovo K320t इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च

एक और बात जो ध्यान देने वाली है वो यह कि न केवल गूगल पिक्सल एक्सएल बल्कि लेटेस्ट पिक्सल 2 पर भी डिस्काउंट दिया गया था, यह फोन फ्लिप्कार्ट की New Pich Days सेल के दौरान मिड दिसंबर में 39,999 रुपए में उपलब्ध था। इसमें फ्लैट डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर और 10,000 रुपए का हैवी डिस्काउंट क्रेडिट/डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर था। हालांकि यह ऑफर कुछ ही दिनों के लिए रहा। अब गूगल पिक्सल 2 49,999 रुपए में लिस्ट किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Pixel XL 128 GB gets a price cut of Rs. 36,000. This phone is available for Rs.39,000 now. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X