TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
बाजार में इतने सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें गिनना लगभग नामुमकिन है। यह सभी स्मार्टफोन एक दूसरे को टक्कर देते रहते हैं और अपने बेस्ट होने का परिणाम देते रहते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि Poco F1 स्मार्टफोन शाओमी के सब-ब्रांड Poco का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह कंपनी के किफायती स्मार्टफोन्स में से एक है। वहीं, स्मार्टफोन में लेटेस्ट हाई-एंड चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 SoC को शामिल किया गया है।
बता दें, स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। पॉप्यूलर इमेज बेंचमार्किंग कंपनी DxOMark ने हाल ही में Poco F1 के फोटोग्राफी कैपेबिलिटी को टेस्ट किया है और उसके रिजल्ट को शेयर किया है। रिजल्ट में Poco F1 स्मार्टफोन ने 91 स्कोर हासिल किया है। साथ ही Poco F1 स्मार्टफोन ने Google Pixel और Nokia 8 Sirocco को पछाड़ दिया है। बता दें, Poco F1 स्मार्टफोन Apple iPhone 8 से सिर्फ एक पॉइंट पीछे है।
बाकी स्मार्टफोन से बेस्ट कैसे...?
DxOMark द्वारा पेश किए गए रिजल्ट पर नजर डालें तो उसमें Poco F1 स्मार्टफोन के फोटो और वीडियो शूटिंग के दौरान फास्ट ऑटोफोकस की तारीफ की गई है। कैमरा हर लाइटिंग कंडिशन में काफी अच्छी और कलरफुल फोटो और वीडियो कैप्चर करने में माहिर है। डिवाइस इंडोर और आउटडोर लाइटिंग कंडिशन में सब्जेक्ट को अच्छे ढंग से एक्सपोज करता है।
यह भी पढ़ें:- Oppo F9 Pro या Poco F1, किस पर पैसे खर्च करना चाहेंगे आप
साथ ही Poco F1 वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में भी काफी दमदार है। Poco F1 को लेकर रिजल्ट में बताया गया है कि कम रोशनी में सेंसर जरूरत के हिसाब से कम डिटेल कैप्चर करता है। हालांकि यह बहुत बड़ी बात है कि Poco F1 स्मार्टफोन Google Pixel और Nokia 8 Sirocco जैसे दमदार हैंडसेट्स को भी पीछे छोड़ता है।