Google के इन प्रोडक्ट का है विश्व में दबदबा!

By Super
|

आधुनिक समय में आप कंप्यूटर, मोबाइल एवं इंटरनेट का उपयोग तो करते ही होगे। ऐसे में, विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी गूगल को भी जानते ही होंगे। गूगल के अनेक उत्पादों का विश्व में दबदबा है। सुंदर पिचाई (सीइओ, गूगल) की माने तो गूगल प्ले स्टोर गूगल का छवां ऐसा उत्पाद बन गया है जिसे विश्वभर में 100 करोड़ से अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं।

10 कारण क्‍यों बंद कर देना चाहिए फेसबुक का इस्तेमाल10 कारण क्‍यों बंद कर देना चाहिए फेसबुक का इस्तेमाल

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

विश्व के 1.4 बिलियन यानि लगभग 100.4 करोड़ लोग गूगल एंड्रॉइड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज कर रहे हैं। लगभग 16 लाख ऐप्स, फिल्म, किताबें, व गेम्स आदि वाला यह ओएस बाजार में टॉप पर है।

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

यूजर्स द्वारा प्रतिदिन घंटों यूट्यूब पर वीडियोज, मूवीज़ आदि देखी जाती हैं। औसतन स्मार्टफोन पर एक व्यक्ति अपने प्रत्येक सेशन में ऐप द्वारा लगभग 40 मिनट तक वीडियोज देखता है। कंपनी की माने तो 50 प्रतिशन व्यूज यूट्यूब पर मोबाइल ऐप से आते हैं। सन् 2013 में ही 100 करोड़ यूजर्स का लक्ष्य पा लेने वाले यूट्यूब की आज की स्थिति की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

जिसका जवाब किसी के पास नहीं होता उसका जवाब गूगल पर खोजा जाता है। इसीलिए 300 करोड़ से अधिक प्रश्नों का जवाब पाने के लिए लोग रोज गूगल पर सर्च करते हैं। यह ऐप व वेबसाइट दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ब्राउजर लिस्ट में पहली पसंद बना व प्रतिदिन 100 करोड़ से अधिक उपयोग होने वाला क्रोम डेस्कटॉप व ऐप्स दोनों पर उपयोग किया जा सकता है।

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

सन् 2013 में विश्व का सबसे पॉपुलर ऐप गूगल मैप्स को 100 करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। इसे ऐप्स तथा वेबसाइट दोनों रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

गूगल नेक्सस नाम से एंड्रॉइड मोबाइल व टैबलेट बनाता व बेचता है।

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

ये हैं गूगल के हिट प्रोडक्ट्स

गूगल का लेटेस्ट उत्पाद गूगल प्ले स्टोर की पहुंच विश्व के 100 करोड़ लोगों तक है जोकि ऐप्स, मूवीज व बुक्स आदि की सुविधाएं आपको देता है। 16 लाख से अधिक ऐप्स वाले इस प्ले स्टोर की डाउनलोड संख्या 5000 करोड़ से भी ज्यादा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
google products which are hit all over the world. these products are used by almost every one on a daily base. These are helpful and easy to use.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X