असम के रोनी दास ने किया ऐसा काम कि Google को देने पड़े 3.5 लाख रुपये

|

Google ने भारत के रोनी दास (Rony Das) को Android Foreground Services में एक बग की खोज करने और रिपोर्ट करने के लिए पुरस्कृत किया है, जिसका हैकर्स यूजर्स में फोन से व्यक्तिगत जानकारी तक आसानी से एक्सेस कर सकते है और डेटा को चुरा सकते हैं। इस प्रकार अब Google ने रोनी दास को 5000 डॉलर यानी करीब 3.5 लाख रुपये की इनामी राशि देने का फैसला किया है। तो आइए खबर को विस्तार से जानते हैं।

 
असम के रोनी दास ने किया ऐसा काम कि Google को देने पड़े 3.5 लाख रुपये

Rony Das (रोनी दास) ने Android में बग ढूँढा और रिवार्ड में मिले 3.5 लाख रुपए

एंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना हैं, तो ये है काम की ट्रिकएंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना हैं, तो ये है काम की ट्रिक

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रोनी दास, जो भारत के असम राज्य से ताल्लुक रखते हैं। जिन्होंने गूगल के इस बग को खोजा और रिपोर्ट करने पर अब उन्हें Google से इनाम के तौर पर 5,000 डॉलर मिले हैं।

 

WhatsApp ग्रुप एडमिन को मिलेगा ज्यादा पावर, डिलीट कर सकेंगे सभी के लिए मैसेजWhatsApp ग्रुप एडमिन को मिलेगा ज्यादा पावर, डिलीट कर सकेंगे सभी के लिए मैसेज

रोनी दास, जो एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं, ने इस साल की शुरुआत में मई में Google को बग की सूचना दी थी। Google Android सुरक्षा टीम के एक ईमेल के अनुसार, दास को Android फ़ोरग्राउंड सर्विसेज में बग तब मिला जब उन्हें Android प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक एप्लिकेशन बनाते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

6000mAh की धाँसू बैटरी के साथ जनवरी 2022 में Samsung लॉन्च करेगा यह नया स्मार्टफोन6000mAh की धाँसू बैटरी के साथ जनवरी 2022 में Samsung लॉन्च करेगा यह नया स्मार्टफोन

इस प्रकार रोनी दास (Rony Das) जिन्होंने कई यूजर्स के डेटा को बचाने के लिए बग की रिपोर्ट की, और अब Google ने उन्हें रिवॉर्ड के तौर 5000 डॉलर देने का ऐलान किया हैं।

एक छोटी सी गलती से NFT बेचने वाले को लगा 2.27 करोड़ रुपये का चूना, जानें पूरी खबरएक छोटी सी गलती से NFT बेचने वाले को लगा 2.27 करोड़ रुपये का चूना, जानें पूरी खबर

हालांकि आपको बता दें कि Google जो दुनिया के सबसे बड़े टेक के नामों में आने वाला लिजेंड हैं जिनमें ऐसे बग कई बार सामने आते हैं। साथ ही हाल ही भारत सरकार के CERT-In ने भी शिकायत की थी कि Google Chrome में कुछ खामियाँ है इस कारण उसको अपडेट करना अनिवार्य है अन्यथा हैकर्स यूजर्स के डेटा को एक्सेस कर सकते हैं। और यदि आपको भी ऐसी कोई खामी या बग मिलता है तो उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसकी गूगल की इनवेस्टिगेट करती है और उसका समाधान भी करती है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google Rewards Rs 3.5 Lakh To Indias Techie Rony Das

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X