5 अक्‍टूबर को आ रहा है मार्शमेलो

By Super
|

मोबिलिटी सिरप वेबसाइट के अनुसार कनाडा की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी टेलस पर 5 अक्टूबर 2015 से एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो के अपडेट नेक्सस 5 व नेक्सस 6 के लिए मिलने शुरू हो जाएंगे। वास्तव में मार्शमैलो एक प्रकार की शुगर कैंडी का नाम है। इस कैडी का विदेशों में बहुत अधिक चलन है। इस नाम के ऐलान के साथ ही गूगल ने अपने पहले लांच किए गए ओएस की पंरपरा को जारी रखते हुए अपने शेष परंपरागत नामों की तरह ही नए वर्जन को भी वैसा ही नाम दिया है।

 

आपको बता दे कि गूगल के एंड्रॉयड ओएस कपकेक, डोनट, इक्लेयर, फ्रोयो, जिंजरब्रेड, हनी कॉम्ब, आइसक्रीम सैंडविच, जैलीबीन, किट-कैट और लॉलीपॉप आदि मिठाई के नामों पर ही रखे गए थे। आपकी बता दें कि मार्शमैलो अनेक रोचक फीचर के साथ लांच किया गया। इसके जरिए गूगल ने बेहतर परफॉर्मेंस व स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया है। चलिए आपको इसके फीचर की जानकारी दिए देते हैंः

Home screen rotate

Home screen rotate

मार्शमैलो में अब आप अपनी होमस्क्रीन को भी रोटेट कर सकते हैं।

Finger print

Finger print

सूत्रों की माने तो मार्शमैलो में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन भी आ सकता है। इससे यूजर्स पासवर्ड के बिना भी लॉगइन कर सकेगे।

Background

Background

एंड्रॉयड एम में मोबाईल सेटिंग मेन्यू में अब आपको ब्लैक डार्क बैग्राउंट के स्थान पर सफेद बैग्राउंट दिखेगा।

Privacy control
 

Privacy control

एंड्रॉइड एम में प्राइवेसी कंट्रोल्स पर अधिक जोर दिये जाने की संभावना है। इसमें उपयोगकर्ता को फोटोज़, डाटा ऐप्स, लोकेशन डाटा, कॉन्टैक्ट्स इत्यादि को सेल करने व सुरक्षित रखने के और अधिक विकल्प दिये जाएंगे।

Performance

Performance

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ओएस में बैटरी और रैम की परफॉर्मेंस को अधिक बेहतर बनाने पर ध्यान दिया गया है।

Android pay

Android pay

एंड्रॉइड 6.0 मार्शमेलो के अंतर्गत उपयोगकत्र्ता को ऑनलाइन पेमेंट में एंड्रॉइड पे सर्विस को अधिक सरल किया जा सकता है। मार्शमेलो में उपयोगकर्ता को सुविधा दी जा सकती है कि वह अपने मोबाईल के ऐप्स का ऑटो बैकअप गूगल ड्राइव में कर सके। यद्यपि ऐप का साइड 25 एमबी तक ही होना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
Search engine giant, Google has unveiled its new products including the most hyped Nexus flagship phone - Nexus 5X and Nexus 6P. Also, the Google has announced

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X