Google का वार्षिक इवेंट आज से होगा शुरू, जानिए इसकी कुछ खास बातें

|

Google का एनुअल इवेंट Google I/O 2019 7 मई 2019 से शुरू हो रहा है। उम्मीद है कि इस एनुअल इवेंट में गूगल के CEO Sundar Pichai कई बड़े एलान कर सकते हैं। बता दें, यह एनुअल इवेंट तीन दिन तक चलेगा वहीं इवेंट में कंपनी Android Q, Pixel 3a सीरीज, Google Assistant और Nest and smart home devices के बारे में कुछ बड़े एलान कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी Stadia समेत कुछ बड़ी अपडेट भी पेश कर सकती हैं।

Google का वार्षिक इवेंट आज से होगा शुरू, जानिए इसकी कुछ खास बातें

गूगल की यह कॉन्फ्रेंस Google CEO Sundar Pichai के भाषण से शुरू की जाएगी। California के लोकल टाइम अनुसार यह इवेंट 10 a.m. PT पर शुरू होगा। बता दें, गूगल एनुअल इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग डेवलपर वेबसाइट और यूट्यूब द्वारा देखी जा सकती है। वैसे तो कंपनी के इवेंट की लाइव स्ट्रीम डेडिकेटिड I/O वेबसाइट events.google.com/io पर की जाती है।

इन डिवाइसों से उठ सकता है पर्दा

Google I/O 2019 के दौरान अफोर्डेबल पिक्सल फोन को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी अपने दो अफोर्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकती है। जो Pixel 3a and Pixel 3a XL स्मार्टफोन हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन स्मार्टफोन की यूएसपी इसका कैमरा हो सकती है, जो काफी दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें:- Flipkart Summer Carnival: ढेर सारे सामान और भरपूर ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Flipkart Summer Carnival: ढेर सारे सामान और भरपूर ऑफर्स

बता दें, गूगल पहले ही अपकमिंग Android Q के बीटा वर्जन को रिलीज कर चुका है। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी Android Q से संबंधित सभी जानकारियों को पब्लिक कर सकता है। इसी के साथ गूगल ने पहले क्लाउड गेमिंग सर्विस Stadia की घोषणा Game Developers Conference 2019 में की थी। ऐसे में Google I/O 2019 में कंपनी के इस प्रोजेक्ट के बारे में काफी जानकारी सामने आ सकती है। बता दें, Google Stadia गेम एक स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसकी मदद से यूजर्स AAA गेम्स को भी अपनी मनपसंद डिस्प्ले डिवाइस में खेल पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google's annual event is starting on Google I / O 2019 May 7, 2019. Hopefully in this annual event Google CEO Sundar Pichai can announce many big. While this annual event will last for three days, in the event the company can make some big announcements about Android Q, Pixel 3a series, Google Assistant and Nest and smart home devices.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X