गूगल सीईओ सुंदर पिचाई कभी दो कमरों के मकान में रहा करते थे

|

भारतीय मूल के नए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का भले ही अब 304 करोड़ रुपए सैलरी पा रहे हों लेकिन उनकी कालेज की पढ़ाई के समय घर में हालात ये थे कि विदेश में जाने के लिए पहली फ्लाइट का किराया उनके पिता ने लोन लेकर चुकाया था।

पढ़ें: 999 रुपए में ले आइए इनमें से कोई भी एक फोन

अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के उन्‍होंने सेमीकंडक्‍टर फर्म में नौकरी ज्‍वाइन की, इसके अलावा उनके जीवन में उनकी वाइफ अंजली का भी काफी बड़ा योगदान रहा है।

पढ़ें: 999 रुपए में ले आइए इनमें से कोई भी एक फोन

शायद आप में से काफी कम लोगों को पता होगा कि सुंदर पिचाई ने लव मैरिज की थी, इसमें उनके फैमली की पुरी रजामंदी भी थी। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद सुंदर पिचाई ने अंजली को प्रपोज किया था। सुंदर के एक बेटी और बेटा है जिनके साथ वे कैलिफोर्निया में रहते हैं। इसके अलावा सुंदर पिचाई के बारे में कई ऐसी बाते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

1.

1.

चैन्‍नई में सुंदर पिचाई 2 कमरों के घर में रहते थे जिसमें ने तो टीवी था और न हीं फोन।

2

2

सुंदर पिचाई का जन्म 1972 में भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था

3

3

पढ़ाई पूरी करने के बाद पिचाई ने कन्सल्टिंग कंपनी मैकिन्ज़ी के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट विभाग में कई सालों तक काम किया

4

4

सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजलि है और इनके दो बच्चों में एक बेटी और दूसरा बेटा है

7.

7.

पैसों को बचाने के लिए सुंदर पिचाई सेकेंड सामान का प्रयोग करते थे।

6

6

सुंदर पिचाई पिछले 11 साल से गूगल में हैं। उन्होंने 2004 में गूगल ज्वाइन किया था। उस समय वे प्रोडक्ट और इनोवेशन अफसर थे।

7.

7.

आज सुंदर पिचाई लैरी पेज की जिंदगी के सबसे महत्‍वपूर्ण लोगों में से एक हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sundar Pichai was born in 1972 and grew up in Chennai. An IIT Kharagpur alumnus, he later attended Stanford for MS and Wharton for his MBA.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X