जानिए कहां से आता है Google बाबा के पास हर सवाल का जवाब

|

जब भी हमारे मन में कोई सवाल आता है तो उसका जवाब हम फटाफट गूगल ( Google ) पर सर्च करने लगते है, जिसके बाद उस सवाल का जवाब और उससे जुड़ी कई अन्य जानकारियां खुल जाती हैं। यह दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन्स में से है।

 

Google Street View फीचर ने दी भारत में दस्तक , घर बैठे कर सकेंगे इंडिया का वर्चुअल टूरGoogle Street View फीचर ने दी भारत में दस्तक , घर बैठे कर सकेंगे इंडिया का वर्चुअल टूर

जानिए कहां से आता है Google बाबा के पास हर सवाल का जवाब

Google के को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का चल रहा है अफेयर! जानिए पूरी ख़बरGoogle के को-फाउंडर की पत्नी के साथ एलन मस्क का चल रहा है अफेयर! जानिए पूरी ख़बर

यानी सिर्फ एक क्लिक से आपको अपने हर सवाल का जवाब इतनी आसानी से मिल जाता है। ऐसे में गूगल ( Google ) ने हमारी जिंदगी को वाकई आसान बना दिया है। लेकिन क्या कभी भी आपने यह सोचा है कि आखिर गूगल आपके हर सवाल का जवाब कहां से लाता है? आखिर कहां से सेकेंड्स में ही आपको आपके हर सवाल का जवाब मिल जाता है? क्या Google इन प्रश्नों का उत्तर स्वयं देता है या कहीं और से कॉपी-पेस्ट करता है?

 

Google Pixel 7 Series: लॉन्च डेट और Pre-Order की जानकारी हुई ऑनलाइन लीकGoogle Pixel 7 Series: लॉन्च डेट और Pre-Order की जानकारी हुई ऑनलाइन लीक

आपके इन्ही सवालों का जवाब आज हम लेकर आए है। Google सर्च अपने एल्गोरिथम को फॉलो करती है और अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी के जरिए आपके हर सवाल का जवाब देता है। इसके तीन स्टेप्स होते हैं जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे है।

Google ने Gmail में किए बड़े बदलाव, अब मिलेंगे Chat, Meet और Space के साथ बहुत कुछGoogle ने Gmail में किए बड़े बदलाव, अब मिलेंगे Chat, Meet और Space के साथ बहुत कुछ

क्रॉलिंग (Crawling):

जब आप Google पर कोई प्रश्न खोजते है, तो यह पहले जांचता है कि वेब पेजों पर क्या उपलब्ध है। इसके लिए Google पेजों को क्रॉल करता है और इंडेक्स में नए पेज जोड़ता है। इस प्रक्रिया को क्रॉलिंग कहा जाता है। इसके लिए Web Crawlers के Google bot का उपयोग किया जाता है। बता दें कि गूगल बॉट एक वेब क्रॉलर सॉफ्टवेयर है। ये क्रॉलर वेबपेज ढूंढते है। इन वेब पेजों को ढूंढकर, क्रॉलर उन पर दिए गए लिंक का अनुसरण करते है। ये क्रॉलर एक लिंक से दूसरे लिंक पर डेटा इकट्ठा करते है और इसे Google के सर्वर पर लाते है।

Google will be dangerous हो सकती है जेल, इन बातों का रखे ख्यालGoogle will be dangerous हो सकती है जेल, इन बातों का रखे ख्याल

जानिए कहां से आता है Google बाबा के पास हर सवाल का जवाब

इंडेक्सिंग (Indexing):

जब क्रॉलर एक वेबपेज ढूंढते है, तो कंपनी का सिस्टम उस पेज के कंटेंट की जांच करता है। पृष्ठ सामग्री के अलावा, चित्र और वीडियो भी शामिल है। Google यह भी चेक करता है कि जिस पेज को क्रॉल किया गया है वह आखिर है क्या। यह प्रक्रिया ब्राउज़र पर खोज के समान है। कई बातों का ध्यान रखा जाता है जैसे कि कीवर्ड और वेबसाइट का नयापन, यानी कंटेंट कॉपी-पेस्ट नहीं होना चाहिए। Google का सिस्टम सर्च इंडेक्स में निहित सभी सूचनाओं को ट्रैक करता है। इस चरण में, डुप्लिकेट कंटेंट को रद्द कर दिया जाता है। यह सारी जानकारी गूगल इंडेक्स में स्टोर हो जाती है और एक बड़ा डेटाबेस तैयार हो जाता है।

Google ने किया Pixel Buds Pro लॉन्च, Apple AirPods हुआ पीछेGoogle ने किया Pixel Buds Pro लॉन्च, Apple AirPods हुआ पीछे

सर्विंग रिजल्ट (Serving Result):

जब भी हम कुछ सर्च करने के लिए Google पर टाइप करते है, तो हमें अपने प्रश्न से संबंधित कई उत्तर भी मिलते है। हालांकि, यह कई बातों पर निर्भर करता है। इसकी पेज रैंक सबसे ज्यादा है। इस तरह Google आपके हर सवाल का जवाब सेकंडों में आपके सामने रख देता है। इसके अलावा इसमें गूगल के कुछ इंटरनल प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है।

जाने कैसे अब आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते है Gmailजाने कैसे अब आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते है Gmail

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Whenever a question comes in our mind, we start searching for its answer on Google, after which the answer to that question and many other information related to it opens. It is one of the most popular search engines in the world. That is, with just one click, you get the answer to your every question so easily. In such a situation, Google has made our life really easy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X