मोबाइल डेटा बचाने में अब आपकी मदद करेगी गूगल

फिलहाल ये ऐप फिलिपिंस के लोगों के लिए प्लेस्टोर पर मौजूद है। अगर बाकी यूजर्स इस ऐप का फायदा लेना चाहते हैं, तो इसका APK मिरर डाउनलोड कर सकते हैं।

By Neha
|

गूगल ने अपने यूजर्स की मोबाइल डेटा सेविंग की प्रॉब्लम को समझते हुए एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। गूगल के इस ऐप की मदद से यूजर्स इंटरनेट डेटा को बचा सकेंगे। गूगल के इस ऐप का नाम ट्राइंगल है। ये ऐप मोबाइल यूजर्स के डेटा की बर्बादी पर रोक लगाएगा। फिलहाल ऐप की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही यूजर्स के लिए इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

मोबाइल डेटा बचाने में अब आपकी मदद करेगी गूगल

गूगल ने हाल ही में यूजर्स के लिए डाटा सेविंग ऐप लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस ऐप खासतौर पर यूजर्स के लिए है, जिनके इंटरनेट प्लान की लिमिट रहती है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने इंटरनेट डेटा की खपत का पता कर सकेंगे और उसे नियंत्रित भी कर सकेंगे। फिलहाल इस एप की टेस्टिंग फिलिपिंस में चल रही है और इसके ज्यादातर फीचर स्थानीय ग्लोब और स्मार्ट टेलीकॉम यूजर के लिए काम करते हैं।

मोबाइल डेटा बचाने में अब आपकी मदद करेगी गूगल

गूगल का ये ऐप यूजर्स के मौजूदा डेटा खपत का और आपकी डेटा की लिमिट का अध्ययन करेगा। इसके बाद इस ऐप के जरिए अनवांटेड डाटा खपत पर रोक लगाई जाएगी। इस ऐप में खास बात ये है कि इसके जरिए किसी खास ऐप को डिएक्टिव किया जा सकेगा या किसी ऐप को डेटा यूज करने से रोका जा सकेगा।

इसके साथ ही यूजर ऐप द्वारा डाटा इस्तेमाल करने की समय सीमा (10-30 मिनट) भी तय कर पाएंगे। बता दें कि फिलहाल ये ऐप फिलिपिंस के लोगों के लिए प्लेस्टोर पर मौजूद है। अगर बाकी यूजर्स इस ऐप का फायदा लेना चाहते हैं, तो इसका APK मिरर डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The Triangle app of google is a quick and effective way to check your mobile data balance.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X