आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, गूगल ने भी कुछ ऐसा मनाया नए साल का जश्न

|

आज एक जनवरी 2020 है। आज से एक नए साल और एक नए दशक की शुरुआत हो रही है। अब से करीब 11.30 घंटे पहले एक जनवरी 2020 के मध्यरात्रि 12 बजते ही भारत में नए साल ने दस्तक दे दी। नए साल का स्वागत सभी भारतवासियो ने काफी धूमधाम से किया है। दिल्ली से चेन्नई तक और मुंबई से कोलकाता तक हर शहरों में नए साल और नए दशक का स्वागत लोगों ने खूब नाच गाकर किया है।

गूगल ने खास डूडल से किया नए साल 2020 का स्वागत

गूगल ने मनाया नया साल

इस मौके पर गूगल कैसे पीछे रह सकता है। गूगल ने अपने एक खास डूडल के जरिए नए साल का स्वैग से स्वागत किया है। गूगल ने नए साल के दिन एक बड़ा ही खास इनोवेटिव डूडल बनाया है, जो कि लोगों को देखने से एक रिफ्रेसमेंट का एहसास दिलाएगा।

यह भी पढ़ें:- 31 मार्च 2020 तक आधार कार्ड को करना होगा पैन कार्ड से लिंकयह भी पढ़ें:- 31 मार्च 2020 तक आधार कार्ड को करना होगा पैन कार्ड से लिंक

इस डूडल में एक नया दिन और उस दिन की सुबह में निकलता हुआ सूरज दिखाई दे रहा है। सूरज की किरणों के साथ आकाश में एक चिड़िया उड़ती हुई दिख रही है। इसके साथ ही दोनों तरफ उंची-उंची इमारतें हैं। आगे की तरफ एक इमारत की छत पर एक कार्टून टाइप मिक्की माउस उगते हुए सूरज और नए दिन को देख रहा है।

डूडल से मिलेगा जोश

गूगल के इस डूडल को देखकर लगता है कि वाकई में एक नए दशक का एक नया साल और उसका एक नया दिन शुरू हो रहा है। इस नए दिन के साथ सभी को ताजा और नई ऊर्जा का अनुभव हो रहा है। जिससे वो आज से इस नए दिन, नए साल और नए दशक में अपने लिए खुशियों की बौछार ला सके। इस तरह से गूगल ने अपने डूडल के जरिए नया साल का जश्न मनाया और लोगों को नए साल की मुबारकवाद भी दी है।

हम भी हिंदी गिज़बॉट की तरफ से अपने सभी पाठकों और दर्शकों को नए साल और नए दशक के आगमन पर शुभकामनाएं और मुबारकवाद देते हैं। आप सभी के लिए नया साल नई खुशियों लेकर आए। टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस नए साल और आने वाले नए दशक में जो कुछ भी होगा, उसकी सभी जानकारी हम हिंदी में आपको देते रहेंगे। आप हमें फेसबुक और हेलो के ऑफिसियल अकाउंट पर फॉलो कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has welcomed the new year with a special doodle. Google has created a very special innovative doodle on New Year's Day, which will make people feel a refreshment from seeing it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X