गूगल और माइक्रोसॉफ्ट करेंगे भारत की मदद

By Gizbot Bureau
|

भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के चलते पूरे विश्‍व की नज़रें भारत की ओर मुड़ गईं हैं, हाल ही में कई देशों ने भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सुंदर पिचाई और सत्‍य नडेला ने भी ट्विटर के जरिए ट्विट करके भारत में बढ़ते कोविड-19 के प्रकोप पर अपनी चिंता जाहिर की है।

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट करेंगे भारत की मदद

सुंदर पिचाई ने ट्विट करते हुए कहा है ''भारत में कोरोना के हालात को देखते हुए मै काफी आहत हुआ हूं, गूगल इस संकट की घड़ी में 135 करोड़ रु का फंड देगा जो 'Give India' और यूनिसेफ के जरिए भारत को मिलेगा, इस फंड का प्रयोग मेडिकल सप्‍लाई, टेस्‍टिंग किट और ऑक्‍सीजन सप्‍लाई के लिए किया जाएगा''

वहीं दूसरी ओंर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍य नडेला ने भी अपने ट्विट में कहा है ''मैं भारत की वर्तमान स्थिति को देखकर काफी दुखी हूं। भारत को मदद पहुंचाने के लिए मैं अमेरिकी सरकार का आभारी हूं। Microsoft राहत कार्यो के लिए अपने संसाधानों और प्रौद्योगिकी का उपयोग करना जारी रखेगा साथ ही जरूरी आक्‍सीजन कॉन्सेंट्रेटेड उपकरणों की खरीद भी जारी रखेगा''

अगर आंकड़ों पर ध्‍यान दें तो इस समय भारत में रोज 3 लाख से ज्‍यादा केस हर दिन आ रहे है जिनकी संख्‍या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, पिछले 24 घंटे में खबर लिखे जाने तक लगभग 3,52,991 केस दर्ज दिए गए थे। भारत में गूगल के कर्मचारी भी कोविड से लड़ने के लिए चंदा इक्‍ट्ठा कर रहे है अभी तक 900 के करीब कर्मचारियों ने 3.7 करोड़ रु का चंदा इक्‍ट्ठा किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google And Microsoft CEO Sunder Pichai And satya nadella will provide help to fight covid 19 cases in India, Google announce 135 crore rs will Give to india via unicef

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X