ये हैं 2017 में सबसे ज्यादा Google सर्च किए गए मोबाइल

By Neha
|

आजकल लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है और यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्मार्टफोन खरीदने से पहले या खरीदने के बाद या उसके स्पेक्स और फीचर्स की जानने के लिए आप क्या करते हैं ? जी हां, सबको पता है कि आप गूगल सर्च करते हैं। वैसे बता दें कि आप जो भी सर्च करते हैं, गूगल हर चीज का हिसाब रखता है, लेकिन फिलहाल हम मोबाइल और स्मार्टफोन की बात करेंगे।

ये हैं 2017 में सबसे ज्यादा Google सर्च किए गए मोबाइल

इस साल 2017 में लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा कौन से स्मार्टफोन ब्रांड और मॉडल सर्च किए इसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल हर साल Year in Search 2017 रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसे गूगल तैयार करता है। इसमें सभी कैटेगरी में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए टॉपिक का ब्योरा होता है। आइए अब जानते हैं कि किन स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

डेटा धमाका : ये कंपनी 179 रुपए में 28 दिनों के लिए दे रही है अनलिमिटेड डेटाडेटा धमाका : ये कंपनी 179 रुपए में 28 दिनों के लिए दे रही है अनलिमिटेड डेटा

इस लिस्ट में टॉप पर iPhone 8 है, जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया। इसके बाद शाओमी रेडमी नोट 4 है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस कैटेगिरी में सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने ही जगह बनाई है, तो बता दें कि जियो फोन तीसरा सबसे ज्यादा सर्च किया गया मोबाइल है। इस कैटेगिरी में चौथे नंबर पर Xiaomi Redmi 5A रहा है।

Paytm Mall Sale: बजट स्मार्टफोन पर 7,500 रुपए तक का कैशबैकPaytm Mall Sale: बजट स्मार्टफोन पर 7,500 रुपए तक का कैशबैक

2017 के टॉप ट्रेंडिंग मोबाइल फोन में OnePlus 5 पांचवें नंबर पर रहा। iPhone X छटवें और Nokia 6 सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए मोबाइल थे। वीवो वी7+ इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है। Oppo F5 नौंवे स्थान पर Vivo v5 दसवें नंबर पर रहा। इंडिया में यूजर्स ने सभी प्राइस कैटेगिरी के मोबाइल में गूगल सर्च से काफी जानकारी ली।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Year in Search 2017 iPhone 8 the Top Trending Mobile Phone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X