सरकार ने लांच किए 4 नए ब्रॉडबैंड प्रोडेक्‍ट

By Rahul
|

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को चार ब्रॉडबैंड उत्पाद पेश किए, जिनका विकास सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने देश में ही किया है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "इन उत्पादों के साथ भारत दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता और अत्याधुनिक ब्रॉडबैंड आधारित सेवाओं की पहुंच के मामले में अन्य विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।"

सरकार ने लांच किए 4 नए  ब्रॉडबैंड प्रोडेक्‍ट

पढ़ें: 15 साल बाद फेसबुक ने मां-बेटे को मिलाया

प्रसाद ने कहा कि इससे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आधुनिक डिजिटल अवसंरचना आधार मिलेगा। इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल लांच किया है। उत्पादों की लांचिंग के मौके पर केन्या के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्रिमंडलीय सचिव फ्रेड मरांगी ओकेंगो भी मौजूद थे।

पढ़ें: हाईटेक तरीके से नकल रोकने के लिए जैमर लगाएगी आप सरकार

सी-डॉट ने दो वाई-फाई उत्पाद-लांग डिस्टेंस वाई-फाई और सौर ऊर्जा चालित वाई-फाई लांच किया, जो कनेक्टिविटी की समस्या वाले ग्रामीण, पहाड़ी और वन क्षेत्रों तथा सुरंगों में उपयोग किए जा सकेंगे।

सी-डॉट ने हल्का ग्रीन पावर सोर्स का भी विकास किया है, ताकि वाई-फाई के लिए ग्रिड की बिजली पर निर्भर न रहना पड़े। सी-डॉट ने इसके अलावा 100 जीबीपीएस की ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) लिंक प्रणाली भी पेश की, जिसका नाम सुतीवरा रखा गया है। इसका उपयोग ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताकंपनियां स्मार्ट शहरों, आईटी पार्को, औद्योगिक परिसरों तथा डाटा केंद्रों में कर सकेंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Communications and IT Minister Ravi Shankar Prasad on Monday launched four broadband products indigenously developed by Centre for Development of Telematics (C-DOT), an official statement said.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X