सरकार दे सकती है कैश बैक ऑफर Bhim app कर लो इंस्‍टॉल

By Rahul
|

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके सरकार उपभोक्‍ताओं के लिए कैशबैक ऑफर पेश कर सकती है ये ऑफर भीप एप द्वारा ट्रांजेक्‍शन करने पर दिया जा सकता है हालाकि इस ऑफर के बारे में सरकार की तरफ से ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई द्वारा लांच की गई भीम ऐप में ये ऑफर दिया जा सकता है।

सरकार दे सकती है कैश बैक ऑफर Bhim app कर लो इंस्‍टॉल

ये ऑफर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को भीम एप की ओंर आकर्षित करने के लिए दिया जा रहा है। कैश बैक 10 रुपए से लेकर 25 रुपए तक दिया जा सकता है।

कहां से डाउनलोड करें एप

कहां से डाउनलोड करें एप

इस बात का खास ध्‍यान रखिए, ऐप को सिर्फ गूगल प्‍ले स्‍टोर से ही डाउनलोड करें, भूलकर भी ऐप को किसी दूसरी वेबसाइट या फिर ऐप स्‍टोर से मत डाउनलोड करें।

डाउनलोड लिंक

NPCI लिखा हो

NPCI लिखा हो

अपने स्‍मार्टफोन में दिए गए गूगल प्‍ले स्‍टोर पर क्‍लिक करें और सर्च बार में जाकर National Payments Corporation of India (NPCI)लिखें। ये ऐप एंड्रायड के अलावा आईओएस प्‍लेटफार्म पर भी मुफ्त उपलब्‍ध है।

आधार कार्ड किया हैक, सब रह गए हक्‍का-बक्‍काआधार कार्ड किया हैक, सब रह गए हक्‍का-बक्‍का

कैसे यूज करें ऐप ?

कैसे यूज करें ऐप ?

ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको फोन में कुछ परमीशन देनी होगी, इसके बाद अपनी भाषा चुननी होगी। भाषा का चुनाव करने के बाद ऐप में ऐप में लगभग सभी बैंक आपके सामने आ जाएंगी जिसमें से ऐप को जिस बैंक से कनेक्‍ट करना चाहते हैं वो सलेक्‍ट करें और अपना एक पासकोर्ड सलेक्‍ट करें जिसे डालने के बाद आप सारे ट्रांजेक्‍शन कर सकेंगे।

Best Mobiles in India

English summary
This Independence Day, the government will offer higher cash backs if consumers opt for digital transactions using the Bhim app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X