5G ट्रायल के लिए भारत सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को दी अनुमति

|

अब दुनियाभर में लोग 5जी का इंतजार कर रहे हैं। 5जी के लिए काफी देशों ने काम शुरू भी कर दिया है। यहां तक कि कई कंपनियों ने तो 5जी सपोर्ट वाला स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है। अब भारत सरकार ने भी टेलिकॉम कंपनियों को 5जी पर ट्रायल करने की अनुमति दे दी है।

5G ट्रायल के लिए भारत सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को दी अनुमति

भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सभी टेलिकॉम कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम ट्रायल के लिए मुहैया कराएगी। आपको बता दें कि आप इसका मतलब ये ना समझें कि अब आप भारत में 5जी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

भारत सरकार फिलहाल सिर्फ टेलिकॉम कंपनियों को 5जी सर्विस को ट्रायल करने के लिए स्पैक्ट्रम मुहैया करा रही है। इसे अभी व्यवसायिक तौर पर पेश नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यूज़र्स अभी इस सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि कंपनी के ट्रायल होने के बाद इस सर्विस का उपयोग लोग जरूर कर पाएंगे और इसे अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें:- 5G के ट्रायल के लिए सरकार ने इससे पहले क्या किया थायह भी पढ़ें:- 5G के ट्रायल के लिए सरकार ने इससे पहले क्या किया था

बीते मंगलवार यानि कल भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में हुई एक बैठक के बाद कहा कि दूरसंचार विभाग सभी टेलिकॉम कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम प्रोवाइड कराएगी। इस कड़ी में कंपनियां कुछ ऑपरेटर जैसे एरिक्शन, सैमसंग, नोकिया और हुवावे को अपने पार्टनर वेंडर के रूप में चुन सकती है।

इससे पहले दूरसंचार विभाग ने दिसंबर के महीने में ही स्पेक्ट्रम की होने वाली अगली नीलामी की कीमत को मंजूरी दी है। इस मंजूरी के अनुसार खासतौर पर करीब 6050 मेगाहट्ज की Air Waves का प्रस्ताव रखा जा सकता है। इसके अलावा मीडिया को मिले सूत्रों की जानकारी के अनुसार चीन कंपनी हुवावे को भी पार्टनर वेंडर के लिए मंजूर कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने कैसे पूरी दुनिया के साथ मनाया नए साल 2020 का जश्नयह भी पढ़ें:- गूगल ने कैसे पूरी दुनिया के साथ मनाया नए साल 2020 का जश्न

आपको बता दें कि हुवावे कंपनी पिछले कुछ समय से अमेरिका समेत पूरे वैश्विक मार्केट में परेशानियों का सामना कर रही है, इसलिए इस कंपनी के मंजूरी पर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब सूत्रों के अनुसार सभी अटकलों पर विराम लग गया है और हुवावे भी इस 5जी स्पैक्ट्रम ट्रायल में हिस्सा ले सकती है। आपको बता दें कि अगले महीने से इस ट्रायल की शुरुआत होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now people all over the world are waiting for 5G. Many countries have also started work for 5G. Many companies have even launched a smartphone with 5G support. Now the Indian government has also allowed telecom companies to trial on 5G.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X