इंटरनेट पर यूजर्स कब किस हैकर के निशाने पर आ जाएं या किसी मैलवेयर हमले का शिकार हो जाएं, कहा नहीं जा सकताहै। पहले ही हैकर्स द्वारा यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के मामले सामने आए हैं। अब फिर ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हैकर्स ने लोगों को अपना का शिकार बनाने के लिए फेक अमेजन वेबसाइट बना ली है। जब भी यूजर्स गूगल पर अमेजन सर्च कर रहे हैं, तो वह फेक वेबसाइट पर जा रहे हैं। यूजर्स के साथ ऐसा अमेजन की ब्लैक फ्रायडे सेल के कुछ दिन पहले से होना शुरू हुआ है।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ गूगल यूजर्स ने सर्च इंजन पर ऐमजॉन को सर्च किया, तो उनको एक विज्ञापन दिखा जो उन्हें स्कैम वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर रहा था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस तरह के मामले पिछले शुक्रवार रात से नजर आए। रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि ये विज्ञापन गूगल में टॉप सर्च रिजल्ट्स में अपियर हुआ।
जानकारी के अनुसार, जो यूजर्स अमेजन के इस फेक विज्ञापन पर क्लिक कर रहे थे, वो अपने आप ही एक ऐप पर रिडायरेक्ट हो रहे थे, जो फेसबुक पेज पर चल रहा था। इसके बाद गूगल ने कहा है कि इस विज्ञापन ने पॉलिसीज और नियमों को उल्लंघन किया है, इसलिए इसको हटा दिया गया है।
गूगल के एक स्पॉक पर्सन ने कहा कि गूगल सर्च इंजन प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल किया गया। कंपनी ने वह विज्ञापन हटाने के साथ ही उसे लगाने वाले का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है।
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.