यूजर्स को निशाना बनाने हैकर्स ने बनाई फेक Amazon वेबसाइट

By Neha
|

इंटरनेट पर यूजर्स कब किस हैकर के निशाने पर आ जाएं या किसी मैलवेयर हमले का शिकार हो जाएं, कहा नहीं जा सकताहै। पहले ही हैकर्स द्वारा यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के मामले सामने आए हैं। अब फिर ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हैकर्स ने लोगों को अपना का शिकार बनाने के लिए फेक अमेजन वेबसाइट बना ली है। जब भी यूजर्स गूगल पर अमेजन सर्च कर रहे हैं, तो वह फेक वेबसाइट पर जा रहे हैं। यूजर्स के साथ ऐसा अमेजन की ब्लैक फ्रायडे सेल के कुछ दिन पहले से होना शुरू हुआ है।

 
यूजर्स को निशाना बनाने हैकर्स ने बनाई फेक Amazon वेबसाइट

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ गूगल यूजर्स ने सर्च इंजन पर ऐमजॉन को सर्च किया, तो उनको एक विज्ञापन दिखा जो उन्हें स्कैम वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर रहा था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस तरह के मामले पिछले शुक्रवार रात से नजर आए। रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि ये विज्ञापन गूगल में टॉप सर्च रिजल्ट्स में अपियर हुआ।

 
यूजर्स को निशाना बनाने हैकर्स ने बनाई फेक Amazon वेबसाइट

जानकारी के अनुसार, जो यूजर्स अमेजन के इस फेक विज्ञापन पर क्लिक कर रहे थे, वो अपने आप ही एक ऐप पर रिडायरेक्ट हो रहे थे, जो फेसबुक पेज पर चल रहा था। इसके बाद गूगल ने कहा है कि इस विज्ञापन ने पॉलिसीज और नियमों को उल्लंघन किया है, इसलिए इसको हटा दिया गया है।

यूजर्स को निशाना बनाने हैकर्स ने बनाई फेक Amazon वेबसाइट

गूगल के एक स्पॉक पर्सन ने कहा कि गूगल सर्च इंजन प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल किया गया। कंपनी ने वह विज्ञापन हटाने के साथ ही उसे लगाने वाले का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Hackers use fake Amazon website link for scamming consumers. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X