अगस्‍त में दस्‍तक देगा एचसीएल का 3जी टैबलेट

|
अगस्‍त में दस्‍तक देगा एचसीएल का 3जी टैबलेट

सूचना प्रौगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स अगले महिने यानी अगस्‍त में अपना थर्ड जनरेशन 3जी टैबलेट लांच कर देगी। एचटीएल के अनुसार नए 3जी टैबलेट की कीमत करीब 18,000 रुपये के आसपास होगी।

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख गौतम आडवाणी ने बताया कि इस उत्पाद का कोड नाम वाई 2 होगा। इसे अगस्त में बाजार में उतार दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि कुल टैबलेट बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 15 फीसद है। वहीं 10,000 रुपये से कम की श्रेणी में कंपनी का हिस्सा करीब 50 प्रतिशत है।

 

पढ़ें: टॉप 5 फ्री एंटीवॉयरस डाउनलोड

अभी तक बाजार में एचसीएल मी नाम के टैबलेट लांच कर चुका है। मगर कंपनी का यह पहला 3जी टैबलेट होगा। बाजार में कंपटीशन को देखते हुए एचसीएल को अपने नए टैबलेट को वाजिब दामों में उतारना होगा क्‍योंकि अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में कीमत का काफी गहरा असर पड़ता है।

 

इससे पहले पिछले साल अक्‍टूबर में एचसीएल 10,490 रुपए में एक्‍स 1 टैबलेट लांच कर चुका है। जिसमें 7 इंच की टच स्‍क्रीन और 2 मेगापिक्‍सल कैमरा, 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है।

एचटीएल के नए 3जी टैबलेट के फीचरों पर एक नजर

  • लेटेस्‍ट 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस

  • 1 गीगाहर्ट का एआरएम ए8 कार्टेक्‍स प्रोसेसर

  • 512 एमबी रैम

  • एचसीएल मी एप्‍प स्‍टोर

  • कीमत- 14,000 से लेकर 15,000 रुपए के बीच हो सकती है

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X