स्टूडेंट्स के बहुत काम के हैं ये गूगल एक्सटेंशन

|

गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउज़र जो हममें से अधिकतर लोग काम में लेते हैं। कितना अच्छा हो अगर हम इसे और बेहतर तरीके से काम लें। इसके लिए हम आपको कुछ गूगल एक्सटेंशन बता रहे हैं जो निश्चित ही आपके काम आएंगे।

 

स्ट्रिक्ट वर्कफ़्लो

स्ट्रिक्ट वर्कफ़्लो

जब आप पढ़ाई करते रहते हैं तो बीच में कुछ मल्टीमीडिया वेबसाइट्स से आपका ध्यान भंग हो जाता है। ये एक्सटेंशन आपको इससे बचाएगा। इससे आपका नेट 25 मिनट के लिए बाद हो जाएगा और आपका ध्यान भंग नहीं होगा।

मेमोराइज़

मेमोराइज़

आपके दिमाग में कोई प्रश्न है लेकिन इसका उत्तर आपको कुछ देर बाद चाहिए तो आप वह प्रश्न इस एक्सटेंशन में डाल सकते हैं और टाइम भी फीड कर सकते हैं कि इसका जवाब आपको कब चाहिए। यह आपको याद दिला देगा कि आप नेट पर क्या देख रहे थे।

 रिडेब्लीटी
 

रिडेब्लीटी

यह एक्सटेंशन ऐसी वेबसाइट्स को क्लीन कर देता है जिनमें एड, विड्थ आदि होते हैं, इससे आपका सर्च रिजल्ट फिल्टर होता है और आपको बेहतर साइट रिजल्ट्स मिलते हैं।

गूगल डिक्शनरी

गूगल डिक्शनरी

यह भी आपके गूगल एक्सटेंशन में होना चाहिए। इससे कोई भी शब्द आसानी से ढूंढा जा सकता है। केवल उस शब्द पर डबल क्लिक करें और बस उसका मीनिंग आपको बबल में दिखाई देगा।

खास फीचर्स से लैस पैनासोनिक 2-इन-1 टफबुक इंडिया में लॉन्चखास फीचर्स से लैस पैनासोनिक 2-इन-1 टफबुक इंडिया में लॉन्च

माय स्टडी लाइफ

माय स्टडी लाइफ

इस एक्सटेंशन से स्टूडेंट्स अपनी क्लास, असाइनमेंट, टेस्ट और एक्जाम आदि शेडुयल व निर्धारित कर सकते हैं। यह आपके असाइनमेंट का ओवरव्यू देगा और जब भी उसका शेडुयल रहेगा तो यह आपको स्क्रीन मैसेज और साउंड से बताएगा।

नोट बोर्ड

नोट बोर्ड

इस पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर क्विक नोट दिखाई देता है एक इसके अंदर आप अपना कोई नोट लिखकर इसे सेव कर सकते हैं।

 स्टे फोकस्ड

स्टे फोकस्ड

यह एक्सटेंशन आपको वेबसाइट पर विजिट का एक निश्चित समय देता है। यह लिमिट क्रॉस होने पर वो साइट आपके यहाँ ब्लॉक हो जाती है। इससे आपका वेबसाइट्स पर समय वेस्ट नहीं होता।

लाइट शॉट

लाइट शॉट

इस एक्सटेंशन से आप कंटेन्ट का किसी भी एंगल से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यह आपके काफी काम आ सकता है।

स्प्लिट टैब्स

स्प्लिट टैब्स

यह गूगल एक्सटेंशन मल्टीपल ब्राउज़र टैब्स को अरेंज कर देता है, इससे आपको स्क्रीन पर बार-बार बाएँ-दायें ड्रेग नहीं करना पड़ता है।

पावर ट्रेजर

पावर ट्रेजर

इससे आप समानार्थी और विलोम शब्द ढूंढ सकते हैं।

एड ब्लॉक

एड ब्लॉक

पेज पर बार-बार आने वाले विज्ञापनों को यह ब्लॉक कर देता है। इससे आपका ध्यान भंग नहीं होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Here are the best Google Chrome extensions that can help students in academic tasks. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X