"हाइक स्टिकर चैट" हुआ लॉन्च, अब टाइप नहीं सिर्फ स्टिकर्स से होगी चैटिंग

|

आजकल इंटरनेट की दुनिया में लोगों को मैसेंजिंग ऐप की काफी जरूरत है। आजकल अगर मैसेंजिंग ऐप ना हो लोगों के रोजाना काम में रूकावट आ जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मैसेंजिंग ऐप बहुत जरूरी है। इंटरनेट की दुनिया में मैसेंजिंग ऐप के लिए काफी सारे ऐप्स हैं। जिनमें व्हाट्सऐप, मैसेंजर इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स काफी लोकप्रिय है।

'हाइक स्टिकर चैट' हुआ लॉन्च, अब टाइप नहीं सिर्फ स्टिकर्स से होगी चैटिंग

इस लिस्ट में एक भारतीय मैसेंजिंग ऐप का भी नाम है। इस ऐप का नाम हाइक है। हाइक को भारत में ही बनाया गया है और धीरे-धीरे इस ऐप ने भारतीय यूजर्स के लिए दिल में जगह बनाई है। हाइक बाकी ऐप्स से थोड़ा अलग है। इस ऐप में चैटिंग करने का एक अलग ही मजा है। यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए इस ऐप ने हमेशा कुछ ना कुछ नए फीचर्स को जोड़ने का काम किया है। इस बार हाइक ने ऐसा ही कुछ किया है।

40 से ज्यादा भाषा में 30,000 से ज्यादा स्टिकर्स

हाइक ने अपने यूजर्स को एक नए और शानदार चैटिंग का अनुभव कराने के लिए "हाइक स्टिकर्स चैट" को लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स को अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों से अक्षरों यानि टेक्स्ट में नहीं बल्कि स्टिकर्स में चैट करने का मौका मिलेगा। अभी तक यूजर्स कीबोर्ड से अपना सेंटेंश टाइप करके चैट करते थे लेकिन अब उन्हें टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स जिन शब्दों में रिप्लाई करना चाहेंगे उन्हें उसी शब्दों में स्टिकर्स मिलेगा जिसके जरिए वो रिप्लाई कर पाएंगे। यह वाकई में एक शानदार चैटिंग अनुभव होगा। हाइक ने 40 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज्यादा स्टिकर्स के साथ इस स्टिकर्स चैट को पेश किया है।

'हाइक स्टिकर चैट' हुआ लॉन्च, अब टाइप नहीं सिर्फ स्टिकर्स से होगी चैटिंग

हाइक के संस्थापक और सीईओ कवीन भारती मित्तल ने इस नए फीचर को लॉन्च करने के बाद कहा कि, "हमे हाइक स्टिकर्स चैट को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जो युवा भारतीयों को नए और व्यक्तिगत तरीके से अपने करीबी दोस्तों के साथ जुड़े रहने और अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें:- हाइक ने पेश किए वोटिंग स्पेशल स्टिकर्स, ''आराम न फरमाएं, वोट देने जाएं''यह भी पढ़ें:- हाइक ने पेश किए वोटिंग स्पेशल स्टिकर्स, ''आराम न फरमाएं, वोट देने जाएं''

इसके स्टिकर्स हाइट स्टिकर चैट के सेंटर पर है और इन्हें मशीन लर्निंग की मदद से बनाया जाता है। हाइक के संस्थापक ने कहा कि, "यह ऐप हर यूजर्स के लिए कम्यूनिकेशन को बेहद सहज और आसान बनाता है और आप सही समय पर सही स्टिकर का इस्तेमाल करके अपने आप को अभिव्यक्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Hike ने Gully boy के साथ पार्टनरशिप करके कहा, यह भी पढ़ें:- Hike ने Gully boy के साथ पार्टनरशिप करके कहा, "अपना टाइम आएगा"

1 लाख से ज्यादा स्टिकर्स जुड़ेंगे

इसके अलावा कवीन ने कहा कि, "भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में जहां कुछ किलोमीटर की दूरी के बाद बोली बदल जाती है, जिसके चलते कीबोर्ड हर भाषा को कवर नहीं कर सकता, ऐसे में नए युग के भारतीय इंटरनेट यूजर्स को कम्यूनिकेशन के सहज तरीके की जरूरत है। इस लॉन्च के साथ हम कीबोर्ड पर लोगों की निर्भरता कम कर इसी अंतराल को दूर करना चाह रहे हैं।

'हाइक स्टिकर चैट' हुआ लॉन्च, अब टाइप नहीं सिर्फ स्टिकर्स से होगी चैटिंग

हाइक का कहना है कि इस ऐप से भारत में रहने वाले अलग-अलग बोली-भाषा वाले लोग अपनी भाषा में स्टिकर्स के जरिए चैट कर पाएंगे। उन्हें अब कीबोर्ड पर अपनी भाषा खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस वजह से हाइक कंपनी ने कहा कि वो इस स्टिकर्स चैटिंग में इस साल के अंत तक 1,00,000 से ज्यादा स्टिकर्स को पेश करेंगे जो ज्यादा से ज्यादा भारतीय भाषाओं में होंगे। इससे लोगों का चैटिंग अनुभव एक अलग स्तर का हो जाएगा।

हाइक स्टिकर्स चैट की खासियत

  • स्टिकर्स सजेशन:- यूजर्स रिप्लाई करने के लिए जल्द से जल्द उचित स्टिकर्स को खोज सकते हैं।
  • क्विक रिप्लाई :- आप किसी को स्टिकर मैसेज भेज रहे हैं या किसी ने आपको स्टिकर मैसेज भेजा है तो आप उसपर टैप करके उचित फॉलोअप स्टिकर्स के साथ तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं।
  • टेक्स्ट टू स्टिकर्स :- अब यूजर्स रियल टाइम में अपने टेक्स्ट को अनेक प्रकार के रोचक स्टिकर्स में बदल सकते हैं।
  • स्वाइप टू रिप्लाई :- इसके जरिए आप किसी के स्टिकर मैसेज पर एक स्वाइप के साथ एकदम जल्दी स्टिकर रिप्लाई कर सकते हैं।
  • मोमेंट्स:- टाइमलाइन का आकर्षत अपग्रेड करने के लिए मोमेंट्स एक नया और रोचक तरीका है। जिसके जरिए यूजर्स अपनी यादों को तस्वीरों में कैद करके अपने करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • स्टार मैसेज :- इसके जरिए अब यूजर्स किसी भी मैसेज को सेव करके बाद में रैफर कर सकते हैं।
  • अच्छा अनुभव और बेहतर पर्मोमेंस :- हाइक के इन नए फीचर्स और सुविधाओं के बाद यूजर्स इस ऐप से चैटिंग का अलग बेहद मजेदार अनुभव कर सकते हैं।
 
Best Mobiles in India

English summary
Hike has launched "Hike Stickers Chat" to give its users a new and exciting chat experience. Through this, users will get a chance to chat with their friends, not in text, but stickers. So far, users used to chat with their keyboard by typing their password but they will not have to type them anymore.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X