सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा Nokia 1, ये होगी कीमत

|

HMD ग्लोबल ने पिछली साल स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार वापिसी की थी। कंपनी ने मार्केट में एंट्री लेते ही सभी यूजर्स की डिमांड और जरूरत को ध्यान रखते हुए लगभग सभी प्राइस कैटेगिरी में स्मार्टफोन पेश किए थे। एचएमएडी ग्लोबल ने अपने ब्रांड इमेज फोन नोकिया 3310 से लेकर हाई रेंज हैंडसेट तक लॉन्च कर चुकी है।

 

अगर स्मार्टफोन कैटेगिरी की बात करें, तो कंपनी ने हाल ही में एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2 पेश किया था, जिसे नोकिया के फैन्स ने काफी पसंद किया था। इस बार कंपनी नोकिया 2 से भी कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।

 
सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा Nokia 1, ये होगी कीमत

gizmolead वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एचएमडी ग्लोबल नोकिया सीरिज का अब तक का सबसे सस्ता हैंडसेट नोकिया 1 लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन को MWC 2018 इवेंट के एक दिन पहले 25 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की बिक्री मार्च के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है।

Easy & Safe Data Transfer Between Android Phone To oneplus Phone

2350 बैटरी व 21 भाषाओं के सपोर्ट के साथ 5,899 रुपए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च2350 बैटरी व 21 भाषाओं के सपोर्ट के साथ 5,899 रुपए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च

बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में एचएमडी ग्लोबल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9, नोकिया 3310 4जी, नोकिया6 (2018) और नोकिया 7 प्लस लॉन्च करने जा रही है। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस फोन के लॉन्च के लॉन्च को हिंट करते हुए एक ट्वीट किया। बता दें कि हाल ही में Baidu वेबसाइट पर भी नोकिया 1 की इमेज लीक हो गई थी।

फिलहाल इस फोन के बारे में ज्यादा फीचर्स की जानकारी नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फोन एंड्रॉइड ओरियो के एंट्री लेवल स्मार्टफोन वर्जन Android Go ओएस के साथ आ सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में आईपीएस डिसप्ले होगा। कहा जा रहा है कि इस फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा।

6GB रैम के साथ Moto ला रहा है दमदार बजट स्मार्टफोन6GB रैम के साथ Moto ला रहा है दमदार बजट स्मार्टफोन

डिजाइन की बात करें, तो नोकिया 1 पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी के साथ आएगा। कीमत की बात करें, तो कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 100 डॉलर यानी करीब 6000 रुपए में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल भारत में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही हम इस जानकारी के साथ इस खबर को अपडेट करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
HMD global entry level cheapest smartphone nokia 1 25 launch karne ja rahi hai. company iss phone ko 6000 rs me launvh kar sakti hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X