8 मई को भारत में लॉन्च होंगे नोकिया फोन, एचएमडी ने भेजा मीडिया को इनवाईट

नोकिया 8 मई को भारत में लॉन्च करेगी अपने एंड्रायड फोन।

By Agrahi
|

एमडब्ल्यूसी 2017 और सीईएस 2017 के बाद से ही नोकिया के नए एंड्रायड फोन के भारत आने की उम्मीद सभी को थी। पिछले कुछ समय से यह उम्मीद काफी बढ़ चुकी थी, कई रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा जा रहा था कि नोकिया जल्द ही भारत में भी वापसी दर्ज कराएगा। अब मीडिया को इवाईट मिल चुके हैं।

8 मई को भारत में लॉन्च होंगे नोकिया फोन, एचएमडी ने भेजा मीडिया को इनवाईट

नोकिया के मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मीडिया को इनवाईट भेजना शुरू कर दिया है। इस इनवाईट में लिखा है कि नोकिया भारत में 8 मई को इवेंट लॉन्च करने जा रही है। अब आख़िरकार भारतीय यूज़र्स को भी अपने पसंदीदा ब्रांड नोकिया के शानदार स्मार्टफोन खरीद सकने का मौका मिलेगा।

इनवाईट के मुताबिक यह इवेंट दिल्ली में 8 मई को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में नोकिया के सभी एंड्रायड स्मार्टफोन नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया का रीलॉन्च हुआ क्लासिक नोकिया 3310 भी भारत में एंट्री ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia sends invite to Media for an event on 8th May. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X