एपल ने खोला राज क्‍यों पड़ रहे हैं सफेद निशान

By Rahul
|

एपल होमपॉड का रिव्‍यू करने वालों की तरफ से एक अजीब सी शिकायत सुनने को मिल रही थी, जहां पर होमपॉड रखे जा रहे थे वहां पर अजीब से सफेद रंग के निशान पड रहे थे, कंपनी ने जांच करने पर इस बात को सही पाया और इसका कारण भी बताया दरअसल इस दाग का कारण है स्‍पीकर के नीचे लगी सिलिकॉन रबर जो इन्‍हें सतह से टिका कर रखती है।

जब भी होमपॉड को किसी एक सतह पर लंबे समय तक रखा जाता है इस रबर से निकलने वाला तेल वहां पर रिएक्‍ट करे एक दाग सा छोड़ देता है।

एपल ने खोला राज क्‍यों पड़ रहे हैं सफेद निशान

1- एपल के स्‍मार्ट स्‍पीकर होमपॉड को रिव्‍यू करने वाले कई रिव्‍यूवर को स्‍पीकर रखने वाली जगह पर सफेद निशान मिले।
2- एपल ने माना उसके दो आउटलेट्स में रखे होमपॉड की जगह पर सफेद निशान पाए गए हैं जिनका कारण स्‍पीकर के नीचे लगी सिलिकॉन रबर है, इस रबर से निकलने वाले तेल की वजह से उस जगह पर सफेद रंग के निशान पड़ रहे हैं।

एपल ने खोला राज क्‍यों पड़ रहे हैं सफेद निशान

हालाकि ये दाग हर तरह की सतह पर नहीं पड़ती कुछ ही लकड़ी की सतह है जिस पर ये सिलिकॉन रबर रिएक्‍ट करती है। ज्‍यादतर ये उस लकड़ी की सतह पर निशान छोड़ती है जिसे खास तरह से ट्रिटेड यानी उस पर कैमिकल का लेप लगाया गया हो। Wirecutter और Pocket Lint नाम के पब्‍लिकेशन ने रिव्‍यू के दौरान दाग होने की बात पाई।

एपल ने जवाब के तौर पर उन्‍हें दाग होने का कारण भी बताया साथ ही कहा कुछ समय बाद ये दाग अपने आप चले जाएंगे अगर ऐसा नहीं होता है ऑयलिंग के जरिए ये दाग हटाए जा सकते हैं।

ट्विटर पर Ted Landau नाम के एक यूजर ने इन सफेद दागों की एक फोटो भी ट्विट की है साथ ही लिखा है उसे इको डॉट के साथ भी कुछ इसी तरह का एक्‍सपीरियंस हुआ था। हम आपको बता दें इको डॉट अमेजन के स्‍मार्ट स्‍पीकर है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Apple’s HomePod is a great sounding but ideologically flawed speaker, and it turns out there’s another major problem with the smart speaker aside from its lack of support for Spotify.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X