Honor 10 आज भारत में होगा लॉन्च, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल

|

हुवावे का सब-ब्रांड Honor अपना पॉपुलर हैंडसेट Honor 10 मंगलवार को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, अंतराष्ट्रीय और भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस फोन की बिक्री के साथ 16 मई को ये फोन फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में एक्सक्सूविली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल 13 मई से शुरू हो चुकी है और ये सेल 16 मई तक चलेगी।

भारत से पहले हॉनर 10 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चीन में इस फोन को फोन को नोच डिजाइन के साथ पेश किया है। इस फोन में Kirin 970 चिपसेट दिया है और ये फोन एंड्रॉइड 8.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है।

Honor 10 आज भारत में होगा लॉन्च, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल

इस फोन का ग्लोबल लॉन्च इवेंट लंदन में मंगलवार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारतीय समयानुसार इस फोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग शाम 6:30 बजे शुरू होगी।

Honor 10 कीमत

अब बात करते हैं इस फोन से जुड़ी सबसे जरूरी जानकारी के बारे में। Honor 10 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत चीन में 2,599 चीनी यूआन यानी करीब 27200 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी यूयान यानी करीब 31,400 रुपए है।

Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

Honor 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हॉनर 10 के सबसे खास फीचर की बात करें, तो इस फोन का बैक केस कलर बदल सकता है। यानी अलग-अलग एंगल से फोन को होल्ड करने पर इसका बैक पैनल रंग बदल लेगा। ये फोन फेंटम ब्लू और मिराज पर्पल कलर बदलने वाले वेरिएंट में आता है। इस फोन का बैक पैनल कर्व्ड है, जो फोन को पकड़ने के लिए अच्छी ग्रिप देता है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के नेविगेशन की में मौजूद है।

कंपनी का दावा है कि इस फोन का फिंगर प्रिंट सेंसर गीली ऊंगली से फोन को अनलॉक कर सकता है। कंपनी ने हॉनर 10 को 90 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ पेश किया है। इस फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिसप्ले दिया है। इसका ऑसपेक्ट रेश्यो 19:9 है।

इस फोन हॉनर के इस लेटेस्ट फोन में Kirin 970 चिपसेट दिया है। ये फोन आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस क्षमता के साथ आता है, जिसमें ये फोन में मौजूद पिक्चर्स को बेहतर तरीके से अरेंज कर सकता है। फोन में में 6 जीबी रैम दिया है, ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए हॉनर 10 में डुअल रियर कैमरा दिया है। इसका प्रायमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो f/1.8 अपर्चर और फास्ट PDAF के साथ आता है। इस फोन का कैमरा लेंडस्कैप फोटोग्राफी, पोर्टरेट, सब्जेक्ट और सीन डिटेक्शन फीचर्स के साथ आता है।

इसके अलावा फोन में मौजूद सॉफ्टवेयर क्लियर बोकेह इफेक्ट देता है। इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक दिया है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट और साइड में वॉल्यूम की दी गई हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei sub-brand's flagship smartphone Honor 10 is all Set to Launch Today and Exclusively available on flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X