दमदार फीचर्स के साथ हॉनर Honor 10 लॉन्च, जानें कीमत

|

हुवावे सब ब्रांड हॉनर ने गुरुवार को अपना लेटेस्ट हैंडसेट हॉनर 10 लॉन्च कर दिया है। हॉनर के फैन्स को लंबे समय से इस फोन का इंतजार था।

कंपनी ने इस फोन को फिलहाल अपने घरेलू हैंडसेट मार्केट चीन में ही लॉन्च किया है। लॉन्च से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये फोन आईफोन X की तरह नोच के साथ आएगा।

कंपनी ने सभी कयासों को सही साबित करते हुए फोन को नोच डिजाइन के साथ पेश किया है। इस फोन में Kirin 970 चिपसेट दिया है और ये फोन एंड्रॉइड 8.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है।

दमदार फीचर्स के साथ हॉनर Honor 10 लॉन्च, जानें कीमत

हॉनर 10 के सबसे खास फीचर की बात करें, तो इस फोन का बैक केस कलर बदल सकता है। यानी अलग-अलग एंगल से फोन को होल्ड करने पर इसका बैक पैनल रंग बदल लेगा। ये फोन फेंटम ब्लू और मिराज पर्पल कलर बदलने वाले वेरिएंट में आता है।

इस फोन का बैक पैनल कर्व्ड है, जो फोन को पकड़ने के लिए अच्छी ग्रिप देता है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के नेविगेशन की में मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का फिंगर प्रिंट सेंसर गीली ऊंगली से फोन को अनलॉक कर सकता है।

कंपनी ने हॉनर 10 को 90 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ पेश किया है। इस फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिसप्ले दिया है। इसका ऑसपेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन

हॉनर के इस लेटेस्ट फोन में Kirin 970 चिपसेट दिया है। ये फोन आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस क्षमता के साथ आता है, जिसमें ये फोन में मौजूद पिक्चर्स को बेहतर तरीके से अरेंज कर सकता है। फोन में में 6 जीबी रैम दिया है, ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है।

Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

फोटोग्राफी के लिए हॉनर 10 में डुअल रियर कैमरा दिया है। इसका प्रायमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो f/1.8 अपर्चर और फास्ट PDAF के साथ आता है। इस फोन का कैमरा लेंडस्कैप फोटोग्राफी, पोर्टरेट, सब्जेक्ट और सीन डिटेक्शन फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा फोन में मौजूद सॉफ्टवेयर क्लियर बोकेह इफेक्ट देता है। इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक दिया है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट और साइड में वॉल्यूम की दी गई हैं।

कीमत-

अब बात करते हैं इस फोन से जुड़ी सबसे जरूरी जानकारी के बारे में। Honor 10 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी यूआन यानी करीब 27200 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी यूयान यानी करीब 31,400 रुपए है।

चीन के अलावा बाकी देशों में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हॉनर के इंडियन फैन्स को इस फोन को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor sub-brand of Huawei has confirmed the doubts of a lot of fans while releasing its new handset, the Honor 10 in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X