सबसे दमदार स्मार्टफोन ऑनर 5C लॉन्च, कीमत 10,999 रुपए

By Agrahi
|

हुवावे की ऑनर ने अपना ऑनर 7 और ऑनर 5एक्स के बाद अपना नया बजट स्मार्टफोन ऑनर 5सी पेश कर दिया है। इस फोन के माध्यम से कंपनी ने भारत के मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को और साथ ही उन उपभोक्ताओं को टारगेट किया है जो कि स्मार्टफोन पर ज्यादा रुपए खर्चना नहीं चाहते हैं।

मोबाइल को वेब कैमरा की तरह कैसे यूज़ करें ?मोबाइल को वेब कैमरा की तरह कैसे यूज़ करें ?

फोन के साथ हम हाजिर हैं, तो आइए नज़र डालते हैं इस फोन के कुछ खास फीचर्स पर-

#1

#1

कंपनी ने फोन की कीमत 10,999 रुपए रखी है। यह फोन आपको ग्रे, सिल्वर और गोल्डन वैरिएंट में उपलब्ध होगा। यह ऑनर स्टोर और फ्लिप्कार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन के रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरु हैं जबकि इसकी सेल 30 जून से है।

#2

#2

इस फोन में कोर किरिन 650 16nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि काफी स्मूथ और लाइट परफॉरमेंस देती है। यह फोन इस फीचर के साथ काफी कमाल कर सकता है। आपको बता दें कि ऑनर 5C में 5.2इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।

#3
 

#3

फोन एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम एलाय बॉडी का है। यह फोन को काफी प्रीमियम लुक देती है। फोन काफी मजबूत और शानदार दिखाई देता है।

#4

#4

हुवावे का ऑनर 5सी कैमरा हाई एंड फीचर के साथ आता है। इसमें सुपर नाईट मोड दिया है। साथ ही इसमें प्रो मोड है जो ISO का एक्सेस देती है।

#5

#5

इस फोन में शानदार फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो कि 0.5 सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है।

#6

#6

इसी के साथ कंपनी ने अपना टैबलेट भी भारत में पेश किया है। इस टैब में 7इंच की स्क्रीन है, और यह 1जीबी रैम के साथ आता है। इस टैब में क्वाड कोर 1.2GHz प्रोसेसर दिया है। यह एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
honor 5c honor t1 7.0 tab with promising features launched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X