Honor 7A: इतने कम दाम में सबसे बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन

By Devesh
|

मोबाइल फोन के इस जमाने में स्मार्टफोन लगातार पहले से ज्यादा स्मार्ट बनते जा रहे है। यूजर्स की अपेक्षाएं बढ़ती जा रही है और स्मार्टफोन कंपनी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए स्मार्टफोन को आधुनिक बनाते जा रहे हैं। यहीं वजह है कि अब मात्र 10,000 रुपए से भी कम की कीमत में भी कंपनी यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराने की कोशिश करती है। Honor ने ऐसा ही एक फोन मार्केट में कुछ समय पहले उतारे है जिसका नाम Honor 7A है।

Honor 7A: इतने कम दाम में सबसे बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन

अगर आप किसी बजट स्मार्टफोन को लेने के लिए मार्केट में घुम रहे हैं तो हॉनर 7A आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकता है। सिर्फ 8,999 रुपए की कीमत में हॉनर 7A कंपनी का सबसे सस्ता डुअल लेंस कैमरा फोन है। हॉनर 7सी में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ड्यूल कैमरा की मदद से आप डीएसएलआर की तरह bokeh इफेक्ट वाली तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

कम दाम में दमदार कैमरा

कम दाम में दमदार कैमरा

हॉनर 7A का कैमरा 13MP+2MP डुअल लेंस रियर कैमरा के साथ आता है। जिसकी वजह से यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ता डुअल लेंस कैमरा फोन है। इस फोन की अल्ट्रा शार्प डुअल लेंस सेटअप आपको नेचुरल डेप्थ ऑफ फिल्ड के साथ खूबसूरत पिक्चर क्लिक करने में समक्ष बनाता है।

इस फोन के हार्डवेयर ड्राइव में बुके इफेक्ट के साथ 2 मेगापिक्सल सेंकडरी कैमरा यूनिट दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस वक्त का लोकप्रिय फोन रेडमी नोट 5 में भी डुअल लेंस के साथ बुके इफेक्ट नहीं है। आप रेडमी नोट 5 के साथ डेप्थ ऑफ फिल्ड नहीं बना सकते हैं। हॉनर 7A का कैमरा जीयो टैगिंग को भी सपोर्ट करता है। जिसकी वजह से आप कैप्चर की गई इमेज की टाइम, डेट और लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा, दोहरी लेंस कैमरा सेटअप टच फोकस का समर्थन करता है ताकि आप शटर बटन टैप करते समय हर बार सही शॉट कैप्चर कर सकें। साथ ही इसका कैमरा इमेज लेते समय इशारे और मुस्कुराहट को भी अच्छे से समझता है।

 

कम रोशनी में भी खूबसूरत सेल्फी

कम रोशनी में भी खूबसूरत सेल्फी

हॉनर 7A का कैमरा कम रोशनी में भी सेल्फी लेते वक्त ब्राइटनेश का अच्छे से ख्याल रखता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फिक्स्ड फोकस वाला है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। आपको वाइड अपर्चर मोड भी मिलेगा। इसके फ्रंट कैमरे कैमरे के साथ एक स्मार्ट सोफ्ट एलईडी लाइट भी है जिससे कम लाइट में भी सेल्फी काफी अच्छी आती है।

ब्लर करने के लिए 7 लेवल दिए गए हैं। ब्लर इफेक्ट सटीक नहीं है और एज डिटेक्शन भी खराब है। 8 मेगापिक्सल वाला सेल्फी शूटर बेहतर लाइट में अच्छी तस्वीरें लेता है। आज लोग ऐसी ही फोन को ज्यादा पसंद करते है जिससे वो किसी भी कंडीशन में अच्छी तस्वीरें लेकर इंस्टाग्राम और स्नैपचेट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सके।

 

कैमरा ऐप को यूज़ करना आसान

कैमरा ऐप को यूज़ करना आसान

हॉनर के पुराने स्मार्टफोन की तरह ही हॉनर 7A का कैमरा भी अन्य कैमरा एप्लिकेशन के फीचर्स के साथ अच्छे से काम करता है। इसके कैमरा यूआई आपको सभी सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। आप इसी कैमरे में पोरट्रेट मोड, वाइड अपर्चर मोड, मूविंग पिक्चर्स और ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स एक ही स्क्रीन पर एक जगह देख सकते हैं। एक स्वाइप करते ही आप इन सभी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं।

वहीं लेफ्ट स्वाइप करते ही आपको कैमरे के कुछ जरूरी सेटिंग मिल जाएगी। जिसमें इमेज रिजॉल्यूशन, जीपीएस, टाइमर, टच की कैप्चर जैसी सेटिंग शामिल होंगी। वहीं राइट स्वाइप करते ही आपको कैमरा का मोड और फिल्टर सेक्सन दिखाई देगा।

 

रोमांचक मोड और फ़िल्टर के साथ प्रयोग

रोमांचक मोड और फ़िल्टर के साथ प्रयोग

हॉनर 7 ए पर कैमरा ऐप रेड्मी नोट 5 की तुलना में ज्यादा बेहतर है। यह रोजमर्रा की जिंदगी में आपके फोटोग्राफी अनुभव को बढ़ाने के लिए सुविधाओं की एक बड़ी पेशकश प्रदान करता है। कैमरा ऐप स्टैंडर्ड फोटो, प्रो फोटो (मैनुअल मोड), वीडियो, प्रो वीडियो, एचडीआर, नाइट शॉट, पैनोरमा, लाइट पेंटिंग, टाइम-विलंब, फ़िल्टर, वॉटरमार्क और बहुत कुछ प्रदान करता है।

कैमरे के मामले में सबसे सस्ता और अच्छा स्मार्ट फोन

कैमरे के मामले में सबसे सस्ता और अच्छा स्मार्ट फोन

इस स्मार्टफोन का कैमरा डुअल लेंस कैमरा और एक बढ़िया सेल्फी कैमरा होने के अलावा भी कैमरे के हर विभाग में बढ़िया है। एक बजट एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में सबसे अच्छा और बेहतर कैमरा फोन हॉनर 7A हो सकता है। यह फोन कैमरे के हर बोक्स में टिक मार्क करता है। हॉनर 7A में एक फुल व्यू डिस्प्ले भी है जो 282ppi, 16M रंगों और एक प्रभावशाली 75.4% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात की पिक्सेल डेनसिटी मुहैया कराता है। इसमें फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर है। बेस्ट क्वलिटी के सोफ्टवेयर और हार्डवेयर है। साथ में एक पॉवरफुल 3,000 एमएएच की बैट्री है। हॉनर 7A की इंटरनल मेमोरी 256 जीबी तक आसानी से बढ़ाई जा सकती है। जिसके लिए इस फोन में एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लोट भी शामिल है।

इसके सुपरफास्ट ऑक्टो-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी भी है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में सोफ्ट और स्टाइलिश लुक के साथ बाजार में उपलब्ध है। इन सब सुविधाओं से लैस इस फोन की कीमत 10,000 रुपए से भी कम मात्र 8,999 रुपए है। जिसकी वजह से भारत के युवा स्मार्टफोन यूजर्स इस फोन को पसंद कर रहे हैं।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor has launched a great budget camera phone, named Honor 7A. The Honor 7A is the cheapest dual lens camera phone in the price of just Rs 8,999. Two rear cameras are provided in Honor 7A. The primary sensor on the back is 13 megapixels and secondary sensor is 2 megapixels.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X