5.99 इंच डिस्प्ले व 4 जीबी रैम वाला Honor 7C लॉन्च, जानें कीमत

|

Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने अपने घरेलू मार्केट चीन में लेटेस्ट स्मार्टफोन हॉन Honor 7C लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लुक की बात करें, तो इसे फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया है।

इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी ने इस फोन को बजट प्राइस कैटेगिरी में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी स्पेक्स के बारे में।

5.99 इंच डिस्प्ले व 4 जीबी रैम वाला Honor 7C लॉन्च, जानें कीमत
Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

चीन में Honor 7C को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत कीमत 899 यूआन यानी करीब 9,240 रुपए है। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,299 यूआन यानी करीब 13,350 रुपए है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 7 Plus का इंडियन प्राइस जानना चाहेंगे ? Nokia 7 Plus का इंडियन प्राइस जानना चाहेंगे ?

हॉनर 7C में 5.99 इंच का HD+ टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिसप्ले दिया है, जो 1440×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकली रियर पैनल पर दिया है।

इसका प्रायमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सैकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फोन में एलईडी फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा है।

5.99 इंच डिस्प्ले व 4 जीबी रैम वाला Honor 7C लॉन्च, जानें कीमत

हॉनर के इस बजट फोन में 14nm का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 SoC प्रोसेसर दिया है, जो 1.8GHz की सर्वाधिक क्लॉक स्पीड के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 506 जीपीयू दिया है। ये फोन कंपनी के EMUI 8.0 ओएस पर आधारित आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर रन करता है।

अपने JioPhone में चलाएं Facebook, ये है तरीका अपने JioPhone में चलाएं Facebook, ये है तरीका

हॉनर 7C में पावर बैकअप के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है। डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो ऑप्शन हैं। ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर के साथ आता है।

हॉनर 7C की चीन में ओपन सेल आज मंगलवार से शुरू हो रही है, लेकिन बाकी देशों में ये फोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei's sub-brand Honor has launched the Honor 7C in China in two variants. 3GB RAM and 32GB storage costs 899 Yuan (roughly Rs. 9,240) and 4GB RAM and 64GB storage priceof 1,299 Yuan (roughly Rs. 13,350).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X