13MP कैमरा के साथ Honor 7S लॉन्च, जानें इसकी कीमत व फीचर्स

|

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने बिना किसी शोर-शराबे के अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 7S लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बजट कैटेगिरी में पेश किया है और इस फोन में मिड रेंज स्मार्टफोन वाले फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया है। लॉन्च के साथ ही ये फोन Honor की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। साथ ही ये फोन पाकिस्तान में लॉन्च हो चुका है, जहां इसकी कीमत PKR 14,499 (पाकिस्तानी करंसी) यानी करीब 125 डॉलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन के काफी फीचर्स हॉनर 7 प्ले जैसे ही हैं।

13MP कैमरा के साथ Honor 7S लॉन्च, जानें इसकी कीमत व फीचर्स

हॉनर ने हाल ही में भारत में अपने दो बजट स्मार्टफोन Honor 7A व Honor 7C को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि Honor 7S भारत में लॉन्च होगा या नहीं और कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Honor 7S के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 5.45 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया है, जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिसप्ले को पावर देने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी है।

हॉनर 7S स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया है। रैम की बात करें, तो ये 2 जीबी की है। इस फोन में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए हॉनर 7S में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में लाउड स्पीकर फीचर दिया है, जो शोर में भी क्लियर ऑडियो क्वालिटी देती है।

HDR क्या होता है और इसे कब ऑन करना चाहिए ?

जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने हॉनर 7S स्मार्टफोन अभी सिर्फ पाकिस्तान में लॉन्च किया है। बाकी देशों में इस फोन की उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। संभव है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में किसी और नाम से लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei sub-brand Honor has launched a new entry-level smartphone Honor 7S with 13MP camera and other mid range features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X