Honor 7X पर 2000 रुपए की छूट, ये भी हैं ऑफर

By Neha
|

हुवावे के सब ब्रांड हॉनर के पॉपुलर बजट स्मार्टफोन हॉनर 7X पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपने प्लेटफॉर्म से इस फोन को खरीदने पर एक्सचेंज और नो कोस्ट ऑन ईएमआई ऑफर देने का ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था।

लॉन्च के समय इस फोन के 32जीबी वेरिएंट की कीमत 32 जीबी और 64 जीबी वेरिंट की कीमत 15,999 रुपए थी। अब इस फोन पर अमेजन एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिसके तहत इस फोन को 2000 रुपए की छूट पर खऱीदा जा सकता है।

Honor 7X पर 2000 रुपए की छूट, ये भी हैं ऑफर

अमेजन इंडिया पर हॉनर 7X स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर में 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस फोन को अमेजन से खरीदने पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी मिल रहा है। बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है और उसका फायदा सिर्फ 22 फरवरी से 1 मार्च तक ही लिया जा सकता है।

Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

बता दें कि अमेजन एक्सचेंज ऑफर हॉनर 7X के सिर्फ 64GB वेरिएंट पर ही उपलब्ध है। अमेजन पर ये फोन ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर वेरिएंट में अवेलेबल है।

Honor 7X के फीचर्स और स्पेक्स-

Honor 7X की यूएसपी स्क्रीन कही जा सकती है। फोन में 5.93 इंच की 2160X1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन FHD+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के कारण डिस्प्ले काफी शार्प और क्लासी लगता है। फोन में नाइट मोड दिया गया है, जिसमें यूजर्स अपने हिसाब से डिस्प्ले लाइट सेट कर सकते हैं। फोन में डे टाइम स्क्रीन और नाइट स्क्रीन दी है।

तेजी से बढ़ रही है वेबसाइटों की संख्‍या, जानिए धरती पर कितने डोमेन हो गए हैतेजी से बढ़ रही है वेबसाइटों की संख्‍या, जानिए धरती पर कितने डोमेन हो गए है

डिजाइन की बात करें, तो इस फोन को मेटल यूनीबॉडी के साथ पेश किया गया है। ऑनर 7X में सभी पोर्ट नीचे की तरफ दिए गए हैं। फोन की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए फोन में फॉर कॉर्नर एयरबैग सेफ्टी डिजाइन दिया गया है। 3.5 एमएम हेडफोन जैक है और लेकिन कंपनी ने इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नहीं दिया है। ऑनर के इस फोन में भी पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एंटीना बैंड को टॉप और निचले हिस्से पर दिया गया है।

Honor 7X में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरे का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का हो गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो डेप्थ इंफोर्मेशन कैप्चर कर बोकेह इफेक्ट क्रिएट करने में मदद करेगा। फोन के फ्रंट औऱ डुअल कैमरा के लिए पोर्टरेट मोड दिया है। फोन में जेंडर ब्यूटी मोड दिया है। कैमरा के साथ फोन में फनी इफेक्ट और गेस्चर ट्रिगर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

एक्स्ट्रा डेटा के लिए Airtel Add-On पैक लॉन्च, जानें इनके बारे में सबकुछ एक्स्ट्रा डेटा के लिए Airtel Add-On पैक लॉन्च, जानें इनके बारे में सबकुछ

Honor 7X स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर किरिन 659 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसे 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है।

पावर बैकअप के लिए Honor 7X फोन में 3,340mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने Honor 9i में भी 3,340mAh की बैटरी दी थी। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 22 दिनों का स्टेंडबाय टाइम, 12 घंटों का वीडियो प्लेबैक, 91घंटो का म्यूजिक प्लेबैक, 12 घंटों की इंटरनेट कनेक्टिविटी और 21 घंटों का टॉक टाइम देती है। यानी बैटरी के मामले में कंपनी ने कोई अपग्रेशन नहीं दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और हाइव्रिड डुअल सिम सपोर्ट दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 7X par amazon india par offers mil rahe hain. Honor 7X par Rs 2,000 ka exchange aur no-cost EMI mil raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X