5.93 इंच की शानदार डिस्पले के साथ 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 7X

|

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei अपना नया स्मार्टफोन Honor 7X 11 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को लेकर हाल ही में एक टीजर जारी किया है, जिससे इसके 11 अक्टूबर को लॉन्च की खबर कंफर्म हो गई है। इस फोन को लेकर अभी तक कई डिटेल्स लीक रिपोर्ट के जरिए सामने आ चुकी है। 11 अक्टूबर को इस फोन के लॉन्च के साथ ही इसके फैन्स के बीच में इस फोन से जुड़े फीचर, स्पेक्स और कीमत जैसी बातें सामने आ सकेंगी। फिलहाल लीक रिपोर्ट में सामने आई डिटेल्स के बारे में बात करते हैं।

5.93 इंच की शानदार डिस्पले के साथ 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा  Honor 7X

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Honor 7X दो वेरिएंट में आ सकता है। इसका पहला वेरिएंट 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा। वहीं दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। अगर इसकी कीमत की बात करें, तो 3GB वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (चीनी मुद्रा) यानी करीब 17,600 रुपए होगी। वहीं इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन यानी करीब 20,600 रुपए होगी।

सरकार ने किया ऐलान, भारत में जल्द दस्तक देने वाला है 5G नेटवर्क!सरकार ने किया ऐलान, भारत में जल्द दस्तक देने वाला है 5G नेटवर्क!

5.93 इंच की शानदार डिस्पले के साथ 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा  Honor 7X

इस फोन का कंपनी के फैन्स के बीच इसलिए भी बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि Honor 7X को कंपनी के पिछले फोन 6X का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। इसके अलावा इस फोन में 18:9 अनुपात के साथ फुल व्यु डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसकी डिस्पले 5.93 इंच बड़ी हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल होगा।

अमेरिकियों को ऑनलाइन मिल रहा है देशी घी का तड़काअमेरिकियों को ऑनलाइन मिल रहा है देशी घी का तड़का

हालांकि इसमें डुअल कैमरा सेटअप ऑनर 6X मॉडल की तरह ही होगा। वहीं यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 5.1 पर बेस्ड होगा। हुवावे का ये फोन फुल मैटेलिक बॉडी के साथ आएगा। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्ट है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 7X smartphone to launch on October 11 in China. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X