Honor के ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4000 रुपए सस्ते हुए

By Neha
|
Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

क्रिसमस करीब आते ही ज्यादातर स्मार्टफोन मेकर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपने ग्राहकों के लिए क्रिसमस सेल शुरू कर दी है। इन सेल में स्मार्टफोन पर हर तरफ बेस्ट डील मिल रही हैं। अगर आप अपने लिए बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। पॉपुलर ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए हॉनर स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट पेश कर रही है। अमेजन हॉनर स्मार्टफोन पर 2000 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Honor के ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4000 रुपए सस्ते हुए

ये होगा डिस्काउंट ऑफर-

ये होगा डिस्काउंट ऑफर-

अमेजन इंडिया पर Honor 8 Pro स्मार्टफोन को 4000 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 25,999 रुपए हो जाएगी। वहीं Honor 6X पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद Honor 6X के 64 GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपए और 32 GB वेरिएंट को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर

लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर

बता दें कि हॉनर स्मार्टफोन पर ये डिस्काउंट डील लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है और शुरू हो चुकी है। अमेजन की इस सेल में डिस्काउंट ऑफर का फायदा 19 दिसंबर तक उठाया जा सकता है। आगे जानिए हॉनर 8 प्रो और हॉनर 6X के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में।

हॉनर 8 प्रो-

हॉनर 8 प्रो-

ऑनर 8 प्रो ग्लास और मेटल से बनाया गया है। यह कॉम्बिनेशन फोन को प्रीमियम लुक देता है और साथ ही इसे मजबूत भी बनाता है। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इस फोन में 5.7 इंच का एलटीपीएस एलसीड डिस्प्ले है और साथ ही इसमें गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है। फोन में कंपनी का किरिन 960 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6जीबी की रैम भी है और इसकी इंटरनल मैमोरी 128जीबी की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड कि मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 ओएस पर काम करता है। फोन 12एमपी डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें लेइका लेंस का प्रयोग किया गया है। यह डूअल कैमरा शानदार रिजल्ट देता है। यह 4के विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। इस फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। ऑनर 8 प्रो स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनफीसी, जीपीएस और आईआर ब्लास्टर दिया गया है।

  हॉनर 6X-

हॉनर 6X-

हॉनर 6X स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी, 2.5डी कर्व ग्लास डिस्प्ले है। प्रोसेसर दिया गया है। 3जीबी रैम मॉडल में आपको मिलेगी 32जीबी इंटरनल मैमोरी जबकि 4जीबी रैम वैरिएंट में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। दोनों में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 128जीबी तक बढ़ाने का विकल्प है। ऑनर 6एक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12 एमपी रियर कैमरा, एलईडी फ़्लैश और 6पी लेंस है। इसका सेकेंडरी रियर कैमरा 2एमपी का है। इस स्मार्टफोन में 8मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। हुवावे ऑनर 6एक्स में 3,340mAh बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 8 Pro and 6X prices slashed in India: Up to Rs. 4,000 discount. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X