Honor 8C और Honor Band 4 हुआ लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और खास फीचर्स

|

हुवावे का ई-ब्रांड ऑनर अपने दो नए डिवाइस इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं। Honor 8C और Honor Band 4. इन दोनों डिवाइस की काफी चर्चा हो रही थी, जिनपर अब विराम लग गया है। कंपनी ने पिछले महीने चीन में Honor 8C को लॉन्च किया और भारत में भी इसे लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात है कि यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है।

Honor 8C और Honor Band 4 हुआ लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और खास फीचर्स

Honor 8C हुआ लॉन्च

आपको बता दें कि इससे पहले तक ऑनर और हुवाई दोनों कंपनियां अपनी चिपसेट प्रोसेसर Kirin का इस्तेमाल ही अपने स्मार्टफोन में करती थी लेकिन इस बार Honor 8C के लिए कंपनी ने क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है। ऑनर 8C में कई खासियतें हैं। आइए हम उन सभी के बारे में बात करते हैं।

Honor 8C की स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की एचडी डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले टीएफटी एलसीडी आईपीएस से लैस है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 पर चलेगा। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड लगाया गया है।

इसके अलावा इस फोन में स्पीड प्रोसेसर रन करने के लिए 4 जीबी रैम दिया गया है। वहीं स्टोरेज के हिसाब से इस स्मार्टफोन में 2 वेरिएंट दिए गए हैं। इसका पहला वेरिएंट 32 जीबी और दूसरा वेरिएंट 64 जीबी का है। इन दोनों वेरिएंट के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा सेटअप

अब इस फोन के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसके पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर एफ/2.4 अपर्चर का है, वहीं सेकेंडरी सेंसर में ब्लैक एंड वाइट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस फोन का फ्रंट और बैक दोनों कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

इस फोन में 4,000 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी है। जिससे फोन को लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए भी इस फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, 4जी वोओएलटीई, जीपीएस, यूएसबी जैसी तमाम सुविधाएं हैं। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर्स भी हैं।

कीमत और उपलब्धता

इस फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। दोनों वेरिएंट ओरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और नेबूला पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा। इसके अलावा इस फोन को ऑनर की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इस फोन की बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी।

Honor Band 4: फीचर्स और प्राइस

कंपनी ने इस फोन के साथ एक बैंड भी लॉन्च किया है। यह कंपनी का नया फिटनेस वियरेबल ट्रैकर है जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। बैंड में 0.95-inch एमोलेड पैनल के साथ 2.5D कर्व ग्लास है। वहीं, फोन के फ्रंट में सर्कुलर होम बटन दिया गया है। बता दें, Honor Band 4 डिवाइस ऑनर बैंड 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी दावा करती है कि इस फिटनेस ट्रैकर में आपको 6 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है। Honor Band 4 वॉटर रेसिस्टेंट और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आता है। बता दें, Honor Band 4 ब्लूटूथ v4.2 और NFC सपोर्ट करेगा। इसमें 6 एक्सिस gyroscope है जो आपको स्टैप्स को ट्रैक करता है।

Honor 8C और Honor Band 4 हुआ लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और खास फीचर्स

कंपनी ने अभी इस डिवाइस के दाम का खुलासा नहीं किया है। बता दें, चीन में Honor Band 4 की कीमत RMB 199 (लगभग Rs 2,000) तय की गई है। भारत में यह बैंड साफ तौर पर शाओमी के Mi Band 3 को टक्कर देगा। लिहाजा Honor Band 4 की कीमत भी 2,000 रुपए के आसपास ही रहने की उम्मीद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei's e-brand Honor has launched two new devices in India. Honor 8C and Honor Band 4. Both of these devices were being discussed quite a lot, which have now been paused. The company launched Honor 8C in China last month and it has also launched it in India. Let us elaborate on these two devices in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X