Honor 8C स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

|

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रर्दशन कर रही है। कंपनियों ने इस साल ही अपने कई बेहतरीन स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। इनमें से एक कंपनी का नाम ऑनर भी है। ऑनर कंपनी ने भी काफी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कंपनी इस साल का आखिरी स्मार्टफोन भी जल्द भारत लॉन्च करने वाली है, जो काफी समय से चर्चा में था।

Honor 8C स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

ऑनर कंपनी Honor 8C स्मार्टफोन 29 नवंबर को लॉन्च कर रही है। स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस हैंडसेट के टीजर को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लॉन्च कर दिया गया है। जिससे फोन के फीचर्स के बारें में बहुत कुछ पता चलता है। वहीं इससे साफ पता चलता है कि ऑनर कंपनी अपने Honor 8C स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव अमेजन पर ही सेल करेगी। वहीं हैंडसेट के कीमत की बात की जाए तो स्मार्टफोन को 15,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Honor 8C स्पेसिफिकेशनHonor 8C स्पेसिफिकेशन

जिसमें Huawei's EMUI 8.2 स्किन दिया जाएगा। कैमरा की बात करें तो Honor 8C स्मार्टफोन में ड्यूल लेंस रियर कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। फोन में 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकंडरी डेप्थ सेंसर है। साथ ही सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में 3.5mm audio के साथ रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Honor 8C हैंडसेट 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है। हालांकि स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Honor Company launches the Honor 8C smartphone on November 29. The smartphone has already been launched in China. The teaser of this handset has been launched at e-commerce site Amazon. Speaking of the price of this handset, the smartphone can be launched with a price of Rs 15,000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X