चार कैमरे के साथ 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Honor 9 Lite

By Agrahi
|
Honor 9 Lite First impression (Hindi)

ऑनर अपने एक और मिड रेंज स्मार्टफोन को भारत में पेश करने की तैयारी कर रहा है, इस फोन का नाम है Honor 9 लाइट. कंपनी का यह स्मार्टफोन 17 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रहा है और यह फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव होगा. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च कन्फर्म की थी. इस फोन की हाईलाइट है इसका क्वाड कैमरा, यानि कि यह फ्रंट और रियर दोनों में डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. अब कंपनी ने अपने इस फोन की लॉन्च के लिए इंवाईट भेजना भी शुरू कर दिया है. यह फोन दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.

चार कैमरे के साथ 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Honor 9 Lite

Honor 9 Lite फिलहाल ऑनर ने केवल चाइना में पेश किया है. फोन की कीमत पर ध्यान दें तो चाइना में फोन को CNY 1,199 यानी कि 11,700 रुपए की शुरूआती कीमत में पेश किया गया है. जिसके बाद इसके दो वैरिएंट और हैं जिनकी कीमत CNY 1,499, करीब 15,600 रुपए और CNY 1,799 यानी कि 17,500 रुपए तक है. भारत में भी फोन के इसी के आस-पास कीमत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

कम कीमत में पेश हुए Sony Xperia XA2, XA2 Ultra और Xperia L2कम कीमत में पेश हुए Sony Xperia XA2, XA2 Ultra और Xperia L2

Honor 9 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एक डूअल सिम सपोर्ट स्मार्टफोन है जो कि एंड्रायड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 8.0 पर काम करता है. इस फोन में 5.65 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले है, इसका रेजोल्यूशन 1080*2160 पिक्सल है. फोन का डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है. इस फोन में हुवावे HiSilicon किरिन 659 ऑक्टा कोर SoC दिया गया है. इसके साथ यह 3जीबी और 4जीबी रैम के ऑप्शन में आता है.

Honor के इस अपकमिंग स्मार्टफोन 9 Lite की एक और खासियत है इसका कैमरा, यह फ्रंट और बैक दोनों ओर डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें दोनों साइड 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं रियर कैमरा PDAF ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है और इसके साथ LED फ़्लैश लाइट भी दी गई है.

यह फोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है, कंपनी के मुताबिक यह फोन 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 24 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है. ऑनर का कहना है कि यह 2 घंटे 20 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है. फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ आदि कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor is all set to launch its latest mid range smartphone Honor 9 Lite in India. This phone comes with 4 cameras and glass unibody. launching on 17th january, this is Flipkart exclusive phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X