आज लॉन्च होगा Honor 9N, फ्लिपकार्ट पर होगी एक्सक्लूसिव बिक्री

By Devesh
|

काफी लंबे इंतजार के बाद अब Honor 9N इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। हुवावे की मोबाइल ब्रांड कंपनी हॉनर आज अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 9एन को भारत में लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित कर रही है। आपको बता दें कि इस फोन की चर्चा काफी समय से की जा रही थी। वहीं कंपनी ने पहले ही कहा था कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर से उपलब्ध होगा।

 
आज लॉन्च होगा Honor 9N, फ्लिपकार्ट पर होगी एक्सक्लूसिव बिक्री

आज लॉन्च होगा Honor 9N

इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा और पुख्ता जानकारी को अभी तक नहीं मिली है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में बिना बेजल वाला वाले डिस्प्ले डिजाइन किया गया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसी के साथ यह स्मार्टफोन नॉच फुलव्यू डिस्प्ले से लैस होगा। बीते कुछ हफ्तों से इस स्मार्टफोन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्मार्टफोन बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए Honor 9i का ही अपग्रेड है। पिछले हफ्ते कंपनी ने हॉनर 9N का टीजर भी जारी किया था। जिसके इस स्मार्टफोन के फीचर्स Honor 9i से मिले-जुले दिखाई दे रहे थे।

 

Honor 9N के संभावित फीचर्स

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के अनुसार हॉनर के ये दोनों फोन एक जैसे ही दिख रहे हैं। ऐसे में फीचर्स भी पहले वाले फोन से मिलते-जुलते ही होंगे। Honor 9i (2018) के अलावा Honor ने बीते महीने Honor Play को लॉन्च किया था जो 5.9 इंच के फुलव्यू एचडी डिस्प्ले, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। इसके अलावा फोन का बैक कैमरे में प्राइमरी सेंसर 13 और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। जिसके साथ एलईडी फ्लैश, कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट, एचडीआर, टाइम-लैप्स और बर्स्ट मोड भी शामिल है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो ब्यूटी मोड से लैस है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the Honor 9N is going to be launched in India. Huawei's mobile brand company Honor is organizing an event to launch its new smartphone, Honor 9N, in India today. There are dual rear camera setup and fingerprint sensors on its back. This smartphone will be available exclusively on Flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X