Honor 9N, अब तक का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन

By Devesh
|

आपको याद ही अभी कुछ ही दिन पहले ऑनर कंपनी का नया स्मार्टफोन Honor 9N भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में काफी चर्चा चल रही है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके बैक कैमरा का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

 

इसके साथ इस स्मार्टफोन के कैमरे में आपको पिक्चर के बैकग्राउंड को ब्लर करने और सब्जेक्ट को हाइलाइट करने जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है जिसमें 4-इन-1 लाइट फ्यूशन मिलता है जो 4 छोटे पिक्सल को 1 बड़े 2.0um पिक्सल में बदल देता है। Honor 9N को ऑक्टो कोर हायसिलिकॉन किरीन 65 9 एसओसी द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें माली टी 830-एमपी 2 जीपीयू और 4 जीबी रैम होता है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों ग्रे, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है।

शानदार कैमरा सेटअप

शानदार कैमरा सेटअप

इसके साथ-साथ डुअल लेंस कैमरा मॉड्यूल के साथ आपको पीडीएएफ मिलता है जो मूविंग ऑबजेक्ट को लॉक कर देता है। साथ ही वाइड एपर्चर मोड, AR lens और मूविंग पिक्चर के साथ 'स्नैप फर्स्ट, फ़ोकस लेटर' फीचर मिलता है। जिससे आप तस्वीर खींचने के बाद भी सब्जेक्ट पर फोकस कर पाएंगे। कैमरा F/2.2 एपर्चर, एलईडी फ्लैश और 5 पी लेंस के साथ आता है। वहीं सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है ताकि छवि में आपके चेहरे की पहचान हो सके। फीचर के चलते जब आपको सेल्फी लेनी हो तो आपको अपना हाथ हिलाना है और आपकी तस्वीर क्लिक हो जाएगी।

5.84 इंच का शानदार फुलव्यू डिस्प्ले
 

5.84 इंच का शानदार फुलव्यू डिस्प्ले

किसी भी स्मार्टफोन को खरीदते वक्त आपका ध्यान सबसे किस चीज पर जाते हैं...? हमारे ख्याल से आपका जबाव डिस्प्ले ही होगा क्योंकि ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का डिस्प्ले देखकर ही सबसे पहले आकर्षित होते हैं। फोन के डिस्प्ले साइज के साथ उसका कॉन्ट्रेस्ट, सनलाइट विजिबिलिटी, कलर रिप्रोडक्सन जैसी कई चीजों का ध्यान हम रखते हैं। उस लिहाज से Honor 9N आपको काफी आकर्षित कर सकता है। इस स्मार्टफोन का फुलव्यू डिस्प्ले और उसके शानदार फीचर्स आपको इसे खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे।

फुल स्क्रीन चलन का पालन करते हुए Honor 9N में 5.84-इंच की एफएचडी के साथ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में 2280 x 1080 पिक्सेल का रिजोल्यूशन और 19:9 का रेशियो दिया गया है। FullView डिस्प्ले के चलते स्क्रीन से बॉडी तक का रेशियो 79% है। हालांकि बाजार में कुछ प्रीमियम ऑफर्स पर देखा गया यह 90% से ज्यादा नहीं है। यह एम्पल स्क्रीन स्पेस के साथ-साथ साफ दिखने वाली डिस्प्ले देता है। जो इस स्मार्टफोन की खास बात है।

इमर्सिव गेमप्ले और वीडियो प्लेबैक का अनुभव करें

इमर्सिव गेमप्ले और वीडियो प्लेबैक का अनुभव करें

इस हैंडसेट का उपयोग करते समय हमने महसूस किया कि Honor 9N एक हाथ में आसानी से फिट बैठ जाता है। जिसके साथ ही हम बड़े ही आरामदायक स्थिति में फोन में पढ़ने, वीडियो प्लेबैक, गेमप्ले जैसे चीजों के लिए एक बड़ी और फुल व्यू स्क्रीन साथ में रहती है। बेजल लैस वाले इस स्मार्टफोन के नोच में भी अतिरिक्त डिस्प्ले स्क्रीन मौजूद है। जिसमें डेट, टाइम, ऐप्स नोटिफिकेशन के साथ-साथ अन्य आईकॉन को देखने की सुविधा मिलती है।

Honor 9N की अनुभवी इमर्सिव गेमप्ले और वीडियो प्लेबैक के साथ इसकी आईपीएस एलसीडी फुलव्यू डिस्प्ले इस फोन को बहुत ज्यादा स्मार्ट बना देता है। फुल एचडी + रेज़ोल्यूशन गेमप्ले और वीडियो प्लेबैक को काफी इमर्सिव बनाता है क्योंकि ग्राफिक्स को खूबसूरती से प्रस्तुत किया जाता है । फुलव्यू स्क्रीन में एक इंप्रेसिव कॉन्ट्रैस्ट रेशियो और एक अच्छा कलर रिप्रोडक्शन भी है। जो मूवी देखने के लिए प्रभावशाली सक्षम कोण दिखाता है। ऑनर 9 एन के फुलव्यू डिस्प्ले पर फुल एचडी वीडियो देखते समय हमें किसी भी रंग विकृति यानि कलर डिस्टोरेशन और पिक्सेलेशन का अनुभव नहीं हुआ।

आई कंफर्ट मोड से लैस

आई कंफर्ट मोड से लैस

किसी चीज को अच्छे से पढ़ने का अनुभव करने के लिए यह स्मार्टफोन आई कंफर्ट मोड भी प्रदान करता है। इसको चालू करने के बाद आप अपनी पसंदीदा किताब पढ़ सकते हैं वहीं रात के दौरान आंखों में बिना किसी तनाव डाले वेब पेज ब्राउज़ करल सकते हैं। इसके अलावा ऑनर की इंटेलीजेंट ईएमयूआई स्कीन आपको किसी भी संभावित वातावरण में अपनी आवश्यकता से मेल खाने के लिए स्क्रीन के रंग तापमान को अनुकूलित करने देती है। इसके अलावा, ऑनर 9 एन पर स्क्रीन अविश्वसनीय रूप से ब्राइट है और सीधे सूर्य के रोशनी में भी आप इस स्मार्टफोन का आरामदायक इस्तेमाल कर सकते हैं।

मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन

मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन को सीमलेस मल्टीटास्किंग एक्सेल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन पर बिना बेज़ल वाले फुलव्यू स्क्रीन 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो वाला इस फोन का डिजाइन आपको बहुत सारे मल्टी टास्क करने की सुविधा देता है। आप आसानी से स्मार्टफोन में दो एप्लिकेशन चला सकते हैं। उदाहरण के लिए आप वीडियो देखने या फेसबुक पर टाइमलाइन स्क्रोल करते वक्त भी कोई टेक्सट टाइप कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस स्मार्टफोन का फुल एचडी फुलव्यू स्क्रीन का फीडबैक बहुत ही स्मूथ और अच्छा है।

Honor का सबसे बेहतरीन स्मार्ट फोन

Honor का सबसे बेहतरीन स्मार्ट फोन

परिणामस्वरूप आपको इस स्मार्टफोन में ऐप लोड, स्मूथ ऐप स्क्रॉलिंग और यूआई नेविगेशन का अच्छा अनुभव होगा। हम आपको इस स्मार्टफोन के अनुभव करने की सलाह देते हुए कहते हैं कि इस मिड-रेंज वाले स्मार्टफोन काफी को यूज़ करके आपको काफी अच्छा अनुभव होगा। यह काफी सुंदर और बेहतर काम करने वाला स्मार्टफोन है। शानदार डिस्प्ले, कैमरा सेटअप, बढ़िया मजबूत सोफ्टवेयर-हार्डवेयर और जबरदस्त कनेक्टिविटी फीचर वाला यह स्मार्टफोन विशेष रूप से Flipkart.com पर उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor 9N has been launched. This phone has dual lens rear camera setup. A full view display with 5.84-inch FHD is given in Honor 9N. The screen has a resolution of 2280 x 1080 pixels and a ratio of 19: 9. Its 16 megapixel selfie camera also comes with Face Unlock feature. This phone display feature is quite fantastic.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X