Honor 9N भारत में हुआ लॉन्च, सभी शानदार फीचर्स से लैस

By GizBot Bureau
|

2018 में भी कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। 2018 विशेष रूप से बजट और मिड रेंज वाले दाम के स्मार्टफोन से भरा हुआ है। बजट और मिड रेंज दाम के चलते ही हैंडसेट हर नई पीढ़ी को ज्यादा पॉवरफुल और फीचर लैस बना रहे हैं। बजट वाले स्मार्टफोन के साथ जानी-मानी स्मार्टफोन बनाने वाली ब्रांडों ने अपने यूजर्स की मांगों को पूरा करने के लिए फेस अनलॉक, ड्यूल-लेंस कैमरा सेटअप और लम्बे डिस्प्ले के साथ कई फीचर्स को जोड़ा है।

Honor 9N भारत में लॉन्च

Honor 9N भारत में लॉन्च

इन्हीं सभी कंपनियों में से Honor ऐसा ब्रांड है जो अपने यूजर्स को चौकानें का काम करता आ रहा है। Honor ने हाल ही में अपने फीचर पैक्ड स्मार्टफोन को पेश किया था। Honor ने अपने शानदार बजट वाले फोन Honor 9 Lite हैंडसेट से बाजार को हिला कर रख दिया था। फोन में आपको प्रीमियम डिज़ाइन, सक्षम कैमरा और बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। यह सब आपको आपके बजट के अंदर मिलता है। अब कंपनी अपनी सर्विस को और भी आगे बढ़ाया है। कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 9N को भारत में आज लॉन्च कर दिया है।

एम्पल स्क्रीन स्पेस FullView डिस्प्ले के साथ

एम्पल स्क्रीन स्पेस FullView डिस्प्ले के साथ

फुल स्क्रीन चलन का पालन करते हुए Honor 9N में 5.84-इंच की एफएचडी के साथ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में 2280 x 1080 पिक्सेल का रिजोल्यूशन और 19:9 का रेशियो दिया गया है। FullView डिस्प्ले के चलते स्क्रीन से बॉडी तक का रेशियो 79% है। हालांकि बाजार में कुछ प्रीमियम ऑफर्स पर देखा गया यह 90% से ज्यादा नहीं है। यह एम्पल स्क्रीन स्पेस के साथ-साथ साफ दिखने वाली डिस्प्ले देता है। जो इस स्मार्टफोन की खास बात है।

डुअल रिअर कैमरा, शानदार फीचर

डुअल रिअर कैमरा, शानदार फीचर

स्मार्टफोन का कैमरा डुअल रिअर सैटअप है। कैमरे में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इतना ही नहीं, कैमरे की डुअल कैमरा सेटअप आपको बैकग्राउड को धुंधला करने और सब्जेक्ट को हाइलाइट करने जैसे कई फीचर देगी। इसके साथ-साथ डुअल लेंस कैमरा मॉड्यूल के साथ आपको पीडीएएफ मिलता है जो मूविंग ऑबजेक्ट को लॉक कर देता है। साथ ही वाइड एपर्चर मोड, AR lens और मूविंग पिक्चर के साथ 'स्नैप फर्स्ट, फ़ोकस लेटर' फीचर मिलता है। जिससे आप तस्वीर खींचने के बाद भी सब्जेक्ट पर फोकस कर पाएंगे। कैमरा F/2.2 एपर्चर, एलईडी फ्लैश और 5 पी लेंस के साथ आता है।

सेल्फी कैमरा ब्यूटीफिकेशन मोड के साथ

सेल्फी कैमरा ब्यूटीफिकेशन मोड के साथ

वैसै तो अब यह फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन में मिलता है लेकिन Honor 9N के 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे में 4-इन-1 लाइट फ्यूशन मिलता है जो 4 छोटे पिक्सल को 1 बड़े 2.0um पिक्सल में बदल देता है। जिससे कम रोशनी में भी शानदार फोटो कैप्चर की जा सकती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ब्लेंडिंग एल्गोरिदम फीचर भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है ताकि छवि में आपके चेहरे की पहचान हो सके। फीचर के चलते जब आपको सेल्फी लेनी हो तो आपको अपना हाथ हिलाना है और आपकी तस्वीर क्लिक हो जाएगी।

स्मार्टफेस अनलॉक, डुअल ब्लूटूथ, वाई-फाई ब्रिज

स्मार्टफेस अनलॉक, डुअल ब्लूटूथ, वाई-फाई ब्रिज

आपका सेल्फी कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ भी आता है आपको लॉक खोलने के लिए अपने चेहरे को स्कैन करना होगा। इससे आपका डाटा पूरी तरह से सेफ रहता है।

Honor 9N और भी कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें वाई-फाई ब्रिज मिलता है जो आपको किसी भी वाई-फाई नेटवर्क को हॉटस्पॉट की तरह कनेक्ट करता है। इससे 4 डिवाइस तक कनेक्ट हो सकते हैं। ईएमयूआई 8.0 पर चलने वाला डिवाइस मल्टीटास्किंग के लिए स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी देता है। साथ ही स्मार्ट डुअल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से आप 2 और डिवाइस को भी जोड़ सकते हैं। इसी के साथ-साथ Honor 9N में और भी कई फीचर शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today, the Honor 9N has been launched in India. This phone has a dual lens rear camera setup. A full view display with 5.84-inch FHD is given in Honor 9N. The screen has a resolution of 2280 x 1080 pixels and a ratio of 19: 9. Its 16 megapixel selfie camera also comes with Face Unlock feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X