Honor 9X: इस नए स्मार्टफोन की खासियतों पर डालें एक नज़र

|

Honor कंपनी अपने जबरदस्त स्मार्टफोन्स के लिए बाजार में जानी जाती है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने 3 डिवाइस को बाजार में उतारा है, जिसमें Honor 9X स्मार्टफोन, MagicWatch 2 और Honor Band 5i फिटनेस बैंड शामिल है।

Honor 9X: इस नए स्मार्टफोन की खासियतों पर डालें एक नज़र

कंपनी ने अपने सभी स्मार्टफोन को शानदार कीमत के साथ पेश किया है। स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड के बारे में हमने आपको बताया था, अब इस आर्टिकल में हम आपको Honor कंपनी के नए फोन Honor 9X के बारे में बताते हैं।

Honor 9X स्टोरेज

काफी समय से Honor 9X स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था, आखिकार कंपनी ने अपने Honor 9X स्मार्टफोन को लॉन्च कर ही दिया है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को काफी अफोर्डेबल कीमत के साथ पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत में आप 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Honor कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड, पढ़ें और खरीदेंयह भी पढ़ें:- Honor कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड, पढ़ें और खरीदें

हालांकि इस स्टोरेज की असल कीमत 13,999 रुपये है, लेकिन लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत इसे सस्ता बेचा जाएगा। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। हालांकि फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 9X स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Honor 9X स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर HiSilicon Kirin 710F दिया गया है। स्मार्टफो 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन में सबसे शानदार इसका कैमरा है।

बता दें, फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है वहीं, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप अप कैमरा मौजूद है, जो आपको शानदार सेल्फी लेने में मदद करेगा।

फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। वहीं फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Honor 9X में 4,000mAh की बैटरी दी गई है वहीं कनेक्टिविटी के लिए USB Type C को पेश किया गया है। इन फीचर्स के अलावा फोन में WiFi 802.11 a/b/g/n/ac और Bluetooth जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने चाहते हैं तो बता दें, इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
For a long time, the launch of Honor 9X smartphone was awaited, after all the company has launched its Honor 9X smartphone. The company has introduced its smartphone with a fairly affordable price, which starts at Rs 12,999. It has 4 GB RAM and 128 GB storage.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X