2019 में Honor कंपनी लाएगी अपना 5G स्मार्टफोन

|

आजकल जमाना काफी तकनीकी होता जा रहा है। 2जी और 3जी के बाद 4जी ने इंटरनेट स्पीड को एक नया आयाम दिया था, लेकिन अब तकनीकी दुनिया में क्रान्ति लाने के लिए 5 जी भी जल्द ही आने वाला है। साल 2019 तक कई स्मार्टफोन मेकर कंपनियां 5 जी स्मार्टफोन ला रही हैं, इसी कड़ी में चाइनीज़ कंपनी हुआवे के स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने भी अपने 5 जी स्मार्टफोन को बाज़ारों में उतारने की घोषणा कर दी है।

2019 में Honor कंपनी लाएगी अपना 5G स्मार्टफोन

कंपनी के प्रेसिडेंट जॉर्ज झाओ ने की घोषणा

कंपनी के प्रेसिडेंट जॉर्ज झाओ ने इस बात की पुष्टि कर दी है। वर्ल्ड आईएनएस कॉन्फ्रेंस 2018 में जॉर्ज झाओ ने कहा कि साल 2019 में ऑनर कंपनी अपना पहला 5 जी स्मार्टफोन टेक बाज़ारों में उतारेगी। हालांकि, झाओ ने स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है लिहाज़ा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 5 जी स्मार्टफोन अभी डिजाइनिंग फेस में ही है।

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में 5 जी सबसे ट्रेडिंग चल रहा है। 2019 का साल 5 जी स्मार्टफोन के लिए धमाकेदार साबित होगा क्योंकि सिर्फ ऑनर ही बल्कि दूसरी कंपनियां भी 5 जी स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। फिलहाल, सिर्फ क्वालकॉम ही 5 जी के साथ कंपैटिबल मॉडम माना जा रहा है लेकिन जल्द ही ARM, इंटेल और भी अन्य 5 जी तैयार मोबाइल मॉडम हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक ऑनर ARM's मॉडम को इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो इसमें किरिन चिपसेट की जगह स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट होगी।

2016 में क्वालकॉम ने की थी घोषणा-

गौरतलब है कि साल 2016 में ही हॉन्ग कॉन्ग में क्वालकॉम 4 जी/ 5 जी समिट के दौरान 5 जी मॉडम, स्नैपड्रैगन एक्स 50 का ऐलान कर दिया था।

ये कंपनियां भी कर रही है 5 जी पर काम

चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि 2019 में कौन कौन सी स्मार्टफोन कंपनियां 5 जी हैंडसेट लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में लेनोवो, ओप्पो और वनप्लस 5 जी स्मार्टफोन पर तेज़ी से काम कर रहे हैं।

हुआवे का दावा है कि 2019 की तीसरी तिमाही तक कंपनी अपनी 5 जी सपोर्टिड हैंडसेट मार्केट में लॉन्च कर देगी। वहीं, चाइनीज़ कंपनी ओप्पो ने 5 जी कंपैटिबल क्वालकॉम से पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है और वनपल्स ने भी दावा किया है कि 2019 की शुरुआत में कंपनी अपनी 5 जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भी अपनी सीरिज गैलेक्सी S10 के ज़रिए 5 जी सपोर्टिड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इसी कड़ी में वीवो भी पीछे नहीं है और 5 जी इनेबल स्मार्टफोन को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इनके अलावा शाओमी, नोकिया, सोनी, एलजी और जेडटीआई ने भी 5 जी मॉडम के लिए क्वालकॉम से पार्टनरशिप की है।

1 सेकेंड में हो सकेंगी 100 फिल्में डाउनलोड

5 जी फीचर वाले ये स्मार्टफोन 4 जी की तुलना में तेज़ स्पीड और ज्यादा बैंडविड्थ देंगे। 5 जी 28 गीगाहर्ट्ज से लेकर 60 गीगाहर्ट्ज तक की फ्रिक्वेंसी पर काम करता है। 5 जी में मिलिमीटर वेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 5th जेनरेशन यानि 5जी के ज़रिए यूजर्स तेज़ स्पीड से अपने डेटा को अपलोड और डाउनलोड कर सकेंगे। एक्सपर्टस के मुताबिक नेक्सट जेनरेशन 5 जी की मदद से एक सैकेंड में 100 फिल्में डाउनलोड हो सकेंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
After 2G and 3G, 4G after the Internet speed, the 5G is going to come soon to bring a revolution in the technological world. By the year 2019, many smartphone maker companies are bringing 5G smartphones, in this episode, the Chinese company Hwy's Smartphone brand Honor has also announced its 5G smartphone to be launched in the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X