Honor ने इंडिया में लॉन्च किया Router Pro 2

|

हुवावे के सब-ब्रांड Honor कंपनी स्मार्टफोन बाजार में काफी जगह बना चुकी है। जिसका खास कारण किफायती स्मार्टफोन और खास फीचर्स हैं। चाइनीज कंपनियों में Honor स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। आज के समय में यह कंपनियां केवल स्मार्टफोन बनाने तक ही सीमित नहीं हैं। यह कंपनियां नई टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नए प्रोडक्ट्स को बाजार में उतार रही हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण शाओमी कंपनी है।

Honor ने इंडिया में लॉन्च किया Router Pro 2

Honor कंपनी भी इस दौड़ में पहले ही शामिल हो गई थी। बता दें, कंपनी ने अपना Router Pro 2 भी लॉन्च कर दिया है। Router Pro 2 को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च किया गया है। Honor का नया Router Pro 2 पहले लॉन्च किए गए Router Pro का अपग्रेड वर्जन है। Router Pro 2 में Honor द्वारा तैयार किया गया 'Linghao' Wi-Fi चिप का इस्तेमाल किया गया है। जो बेहतरीन नेटवर्क स्पीड देने में मदद करता है।

Router Pro 2 स्पेसिफिकेशन

Router Pro 2 नए'Lingyi 5651' चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 1.4Ghz का क्वाड-CPU शामिल है। कंपनी ने अपने Router Pro में ड्यूल-CPU को पेश किया था। यह बात तय है कि CPU का बढ़ाया जाना राउटर की परफॉर्मेंस में 4 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है। Router Pro 2 में परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए 256MB की बिल्ट-इन रैम दी गई है। जो इसे पहले लॉन्च किए गए Router Pro से ज्यादा दमदार बनाती है।

Router Pro 2 के CPU में चार में से एक कोर IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) एक्सलरेशन इंजन की तरह काम करता है। जो स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स के लिए डेडिकेटिड Wi-Fi चैनल की तरह काम करता है। वहीं Router Pro 2 में एक अलग चैनल मोबाइल गेमिंग के लिए दिया गया है। हालांकि यह सिर्फ Honor स्मार्टफोन के साथ काम करेगा। Router Pro 2 में दिया गया चैनल ऑनलाइन गेमिंग के वक्त जेनरल लैग और नेटवर्क इश्यू को ठीक करने का काम करेगा। Router Pro 2 में 5Ghz बैंड्स दिया गया है। चीन में इसकी कीमत RMB 349 (लगभग 3,550 रुपये) है। जिसे 28 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Honor Company has also launched its own Router Pro 2. Router Pro 2 is first launched in China. Honor's new Router Pro 2 is the upgrade version of the first Launched Router Pro. The 'Linghao' Wi-Fi chip designed by Honor in Router Pro 2 has been used.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X