6 जीबी रैम व 3750mAh बैटरी के साथ Honor Play लॉन्च

|

हॉनर ने चीन में अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Honor Play लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफो को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है। हॉनर के इस खास फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 जीबी रैम दी है। हॉनर का ये मिड बजट स्मार्टफोन हाईसिलिकन किरीन 970 चिपसेट से लैस है। चीन में हॉनर प्ले को रैम के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका 4 जीबी रैम वेरिएंट 1,999 चीनी युआन यानी करीब 21,000 रुपए वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट करीब 2,399 चीनी युआन यानी करीब 25,100 रुपए में लॉन्च किया गया है।

 
6 जीबी रैम व 3750mAh बैटरी के साथ Honor Play लॉन्च

Honor Play की डिजाइन

Honor Play की डिजाइन और लुक की बात करें, तो ये फोन बेहद पतले साइड बैजल के साथ आता है। इस फोन के डिसप्ले पर एक नॉच दिया है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है और उसके नीचे एलईडी फ्लैश दिया है। फोन में कोई फिजिकल होम बटन नहीं दिया है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो बैक पैनल पर सेंटर में मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक, ब्लू और वॉयलेट कलर वेरिएंट में पेश किया है।

 

Honor Play के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हॉनर प्ले में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो 19.5:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन में 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस व रियल टाइम रिकग्निशन फीचर दिया है। फोन की बड़ी डिसप्ले को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी है।

कंपनी ने रैम के आधार पर हॉनर प्ले को दो वेरिएंट में पेश किया है, जो 4 जीबी और 6 जीबी वेरिएंट है। स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 64 जीबी इंटरनल स्पेस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसर की बात करें, तो Honor Play हाईसिलिकन किरीन 970 चिपसेट दिया है और माली-जी72 जीपी के साथ आता है। फोन में जीपीयू टर्बो तकनीक के साथ दिया है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित कंपनी के अपने ओपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा दिया है, जो AI क्षमता के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्रायमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया है। डुअल कैमरा के नीचे एलईडी फ्लैश दिया है, जो लो लाइट फोटोग्राफी में मदद करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

How to Find and Track a Lost Android Smartphone (Hindi)

Honor Play में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है और भारत समेत बाकी देशों में इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor launched another good budget smartphone from huawei Honor named Honor Play in china. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X