दमदार फीचर्स के साथ Honor V10 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

By Neha
|
Honor 7X : Unique and Special features (Hindi)

हुवावे की सब-ब्रांड Honor ने मंगलवार को अपने घरेलू मार्केट में अपना मच अवेटेड स्मार्टफोन Honor V10 लॉन्च कर दिया। बता दें कि पहले ही फोन के बारे में कई रूमर्स में कहा गया कि ये फोन 28 नवंबर तक चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। हॉनर अपने फ्लैगशिप फोन को 5 दिसंबर को लंदन के एक इवेंट में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले ही हॉनर V10 के फीचर्स और स्पेक्स को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी थी, जिनमें से कुछ सही भी रही हैं, जैसे कि फोन में दिया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप।

दमदार फीचर्स के साथ Honor V10 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

हॉनर ने V10 स्मार्टफोन को मिड रेंज स्मार्टफोन में पेश किया है। इस फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 26,400 रुपए है, वहीं इसके 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत2,999 चीनी युआन यानी करीब 29,300 रुपए है। इसके अलावा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन यानी करीब 34,200 रुपए है।

अमेजन इंडिया पर होगी Honor 7X की पहली सेल, ये मिलेंगे ऑफर्सअमेजन इंडिया पर होगी Honor 7X की पहली सेल, ये मिलेंगे ऑफर्स

हॉनर वी10 में एक 5.99 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका 16 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। ये सेंसर अपर्चर एफ/1.8, पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए हॉनर वी10 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल सेंसर है।

स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है, जो आई7 को-प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी12 जीपीयू है। स्टोरेज और रैम के आधार पर फोन तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जल्द खत्म होने वाला है Jio का ये शानदार Cashback ऑफरजल्द खत्म होने वाला है Jio का ये शानदार Cashback ऑफर

पावर बैकअप के लिए फोन में 3750 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 3जी पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले हॉनर वी10 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 80211 एसी, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, जीपीस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। चीन में इस फोन को औरोरा ब्लू, रेड, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Honor V10 launched with Kirin 970, 6GB RAM and rear dual cameras. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X