Vodafone रेड पोस्टपेड पर पाएं साल भर की प्राइम मेंबरशिप

By GizBot Bureau
|

बाजार में टेलिकॉम कंपनियों के बीच टक्कर लगी रहती है। सभी अपने कंपनी की ब्रैंडिंग और ऑफर्स पर काफी ध्यान देते हैं। खासतौर पर बात करें पोस्टपेड प्लान की तो सब कंपनियां एक से एक प्लान निकालकर यूजर्स को अपनी और आकर्षित करती है। वोडाफोन इंडिया भी इस दौड में पीछे नहीं है। यह तो सभी जानते हैं कि वोडाफोन ने अपना एक पोस्टपेड प्लान वोडाफोन रेड निकाला था। वोडाफोन अपने रेड पोस्टपेड प्लान में नई चीजें लेकर आया है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा देने के साथ अधिक डेटा और बंडल सब्सक्रिप्शन को अपनी रेड पोस्टपेड प्लान मे जोड़ा है।

 
Vodafone रेड पोस्टपेड पर पाएं साल भर की प्राइम मेंबरशिप

अब आप 399 के प्लान में 40 जीबी डेटा पा सकेंगे। वहीं अगर आप 499 के महीने का प्लान चुनते हैं तो आपको 75 जीबी डेटा दिया जाएगा। डेटा डबल के साथ-साथ कंपनी ने अपने यूजर्स को एक और खास तोहफा दिया है। अब आप वोडाफोन रेड के चलते पूरे 1 साल के लिए वोडाफोन प्ले और अमेजन प्राइम मेंबरशिप की फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकेंगे। अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के साथ साझेदारी करने वाला वोडाफोन पहला टेलीकॉम सेवा प्रदाता है।

 

अगर आपके पास पहले से ही प्राइम मेंबरशिप है तो आपको इसका कोई लाभ नहीं मिल पाएगा क्योंकि यह ऑफर सिर्फ नए कस्टमर्स के लिए है। हालांकि वोडाफोन प्ले मेंबरशिप का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इसके चलते यूजर्स को लाइव टीवी, पॉपुलर शो, लेटस्ट मूवीज, नए ट्रेंडिंग गाने और वीडियो जैसे और भी कई मनोरंजन का मौका मिलता है। अगर आपने नए प्लान को अपग्रेड किया है तो आप नीचे दिए गए बिंदुओं से प्राइम मेंबरशिप की फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं। बता दें, आपको Amazon Originals, स्ट्रीमिंग वीडियो, गानो को साथ और भी कई सुविधाएं मिलती है।

1. सबसे पहले अपने Android या iOS स्मार्टफोन में My Vodafone ऐप डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके वोडाफोन प्ले ऐप में लॉग इन करें।

2. लॉग इन करने के बाद अपने होम पेज पर "Your RED box" कार्ड को सर्च करके "Unbox your benefits" पर क्लिक करें। जिसमें आपको वोडाफोन प्ले ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा।

3. वोडाफोन प्ले ऐप को डाउनलोड करके लॉग इन करें। जिसके बाद आपको अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को एक्टिवेट करने के किए एक कार्ड मिलेगा जिसे टैप करने के बाद एक ऐप खुल जाएगा और अगर आपने पहले से लॉग इन नहीं किया है तो आपको लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा।

4. अगर आप वास्तव में अमेज़ॅन प्राइमम मेंबरशिप में नए हैं तो इन बिंदुओं के बाद आप एक साल के लिए प्राइम मेंबर बन जाएंगे। इसके बाद आप प्राइम मेंबरशिप में मिलने वाली सभी सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
All Vodafone RED postpaid plans that are priced at Rs. 399 and above offer a 1-year Amazon Prime membership for free.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X