फेसबुक-ऐपल से अमेजन तक, जानिए कैसे कमाती हैं ये कंपनियां इतना प्रॉफिट ?

दिग्गज कंपनी फेसबुक , ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और ऐपल जैसी कंपनियां हर साल अरबों डॉलर का रेवेन्यू कमाती हैं। कंपनियों के प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन से आता है।

By Neha
|

फेसबुक , ऐपल और गूगल जैसे कई दिग्गज कंपनियों के बारे में हम अक्सर पढ़ते और सुनते रहते हैं। हर साल खबरें आती हैं कि ऐपल को इतना रेवेन्यू हुआ, गूगल ने साल भर में इतने अरब प्रॉफिट कमाया, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन कंपनियों को इतना प्रॉफिट कैसे होता है ? इन कंपनियों के रेवेन्यू के लिए सोर्स क्या है ? आज हम आपको बताने वाले हैं कि अरबों डॉलक कमाने वाली ये कंपनियां मुनाफा कैसे कमाती हैं।

 
फेसबुक-ऐपल से अमेजन तक, जानिए कैसे कमाती हैं ये कंपनियां इतना प्रॉफिट ?

माइक्रोसॉफ्ट-

माइक्रोसॉफ्ट-

माईक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है। इसकी ब्रांच करीब 100 से भी अधिक देशों में हैं। माइक्रोसॉफ्ट के रेवेन्यू की बात करें तो इसका सबसे ज्यादा 28 प्रतिशत प्रॉफिट MS-Office से आता है। इसके अलावा Windows Server और Windows Azure से 22 पर्सेंट और Xbox से 11 पर्सेंट, Windows OS से 9, Bing से 9 आता है। कंपनी 3 परसेंट विज्ञापन के जरिए कमाती है और इसके अलावा 18 पर्सेंट अदर सोर्सेस से आता है।

ऐपल-

ऐपल-

दिग्गज कंपनी Apple की पहचान है इसके आईफोन। कंपनी का सबसे ज्यादा रेवेन्यू आईफोन से ही आता है। ऐपल के रेवेन्यू का 63 पर्सेंट हिस्सा आईफोन से ही आता है। बाकी दूसरी अक्सेसरीज़ से ऐपल को सिर्फ 5 प्रतिशत रेवेन्यू ही आता है। इसके अलावा बाकी 11 प्रतिशत प्रॉफिट ऐपल म्यूजिक, आइट्यून्स, आइक्लाउड से कमाती है।

गूगल-
 

गूगल-

Google की पैरेंट कंपनी Alphabet के सालाना रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा यानी लगभग 88 पर्सेंट Google Adwords और Youtube से आता है। गूगल का बाकी प्रॉफिट Google Play Services के जरिए और Pixel से भी 11 पर्सेंटसेंट रेवेन्यू आता है।

फेसबुक-

फेसबुक-

फेसबुक इस समय दुनिया की टॉप सोशल मीडिया कंपनी है। टॉप सोशल मीडिया साइट Facebook का सबसे ज्यादा रेवेन्यू विज्ञापनों के जरिए ही आता है। सिर्फ विज्ञापन से फेसबुक 97 पर्सेंट रेवेन्यू कमाती है। इसीलिए फेसबुक अपने यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखती है, जिसे लेकर कई बार फेसबुक को आलोचना का शिकार भी होना पड़ा है।

अमेजन-

अमेजन-

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन सबसे ज्यादा पैसे ऑनलाइन शॉपिंग से कमाती है। ऑनलाइन शॉपिंग से कंपनी को लगभग 72 पर्सेंट रेवेन्यू मिलता है। 18 परसेंट रेवेन्यू कंपनी को Amazon Prime से कमाती है और बाकी 9 परसेंट अमेजन वेब सर्विस से आता है। बाकी 1 परसेंट कंपनी अदर सोर्स से कमाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
did you ever thing how these top tech company make money. here is a report that shows How Apple, Google, Facebook, Amazon, Microsoft make money.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X