अब Facebook के जरिए कर सकेंगे जॉब के लिए अप्लाई

|

इंटरनेट की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है, यूजर्स अपनी सुविधा अनुसार हर चीज़ इंटरनेट पर ही तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स की सक्रियता समय के साथ बढ़ती जा रही है.

इसी को मद्देनज़र रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी अपने यूजर्स के लिए नई-नई सुविधाएं देने में जुटी हुई हैं. फेसबुक भी इसी कड़ी में अपने यूजर्स के लिए आये दिन नए-नए फीचर्स लांच कर रहा है.

अब Facebook के जरिए कर सकेंगे जॉब के लिए अप्लाई

हाल ही में फेसबुक ने कई फीचर्स इन्स्टाग्राम और स्नैपचैट से मिलते जुलते लांच किये है. रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के इस नए फीचर्स से लिंक्ड-इन (Linkedin)को जरूर नुकसान पहुंचेगा .

ऐसा इसलिए क्योंकि अब फेसबुक भी लिंक्ड-इन के तर्ज पर यूजर्स के लिए नौकरी दिलाने में मदद करने जा रहा है. जी हाँ, अब फेसबुक ने Recruiters को जॉब पोस्ट करने की अनुमति दे दी है. हालांकि इस सुविधा का लाभ अभी केवल U.S. और कनाडा के यूजर्स ही उठा सकेंगे. फेसबुक के इस नए फीचर का नाम है 'जॉब पोस्टिंग' (JOB POSTING).

अब जिन यूजर्स को नौकरी की तलाश है, वे आसानी से अपने पसंद की जॉब यहां ढूंढकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जानकारों की माने तो इसके आ जाने से माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्ड-इन को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

इच्छुक आवेदक आसानी से फेसबुक के बिजनेस पेज पर जाकर जॉब की तलाश कर सकते हैं. केवल इतना ही नहीं, आपको यहां एक 'FIND JOBS' का आप्शन (OPTION)मिलेगा. जहां आपको कंपनियों द्वारा पोस्ट की गई जॉब्स आसानी से न्यूज़ फीड में देखने को मिल जायेगी.

कैलिफ़ोर्निया स्थित फेसबुक HEAD QUARTERS की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि "व्यवसाय और नौकरी खोजने के लिए लोग फेसबुक का उपयोग पहले से ही करते रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस नई सुविधा को शुरू कर रहे हैं जो सीधे फेसबुक पर जॉब पोस्टिंग और एप्लिकेशन की अनुमति देते हैं."

How to check your city pollution Level ? GIZBOT HINDI

इन स्टेप्स को फॉलोकर फेसबुक पर कर सकते हैं जॉब के लिए अप्लाई-

1- पहले अपने लिए उपयुक्त नौकरी देखें.

2- पोस्ट के बगल में उपलब्ध APPLY NOW का आप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.

3- क्लिक करते ही एक ऑनलाइन फार्म खुलेगा, उस फार्म में पहले से ही आपके द्वारा फेसबुक पर अपडेट की गई Details दिखेंगी.

4-जहां आवेदक इस फार्म को सबमिट करने से पहले अपने आवश्यकतानुसार इसे एडिट (EDIT)भी कर सकेंगे.

5- आखिर में आपको सबमिट (SUBMIT) बटन पर क्लिक करना होगा.

यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद कंपनी खुद आपकी प्रोफाइल का मूल्यांकन करके आपसे मैसेंजर (Messenger)के माध्यम से संपर्क करेगी. हालांकि इस सुविधा का लाभ भारतीय यूजर्स कब उठा पायेंगें इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook now allows recruiters to post job vacancies, similar to that of Linkedin. For now, the social media platform has rolled out the new feature "Job posting" feature only for the business in the U.S and Canada.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X