100% बुक होगा तत्काल टिकट, बुकिंग के पहले करें ये काम

By Neha
|

फेस्टिवल सीजन आते ही ट्रेन के टिकट के लिए परेशानी शुरू हो जाती है। कई बार सामान्य बुकिंग से टिकट नहीं हो पाता है और आपको तत्काल का सहारा लेना पड़ता है। तत्काल अगर आप एजेंट से कराते हैं तो उसके बदले उसे मोटा कमीशन देना पड़ता है और आप तत्काल टिकट को खुद बुक करने का रिस्क भी नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में लोग अक्सर दलाल को कमीशन देकर तत्काल टिकट बुक कराना पसंद करते हैं, लेकिन घर बैठे आप खुद तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको सैकेंड्स के अंदर तत्काल का टिकट बुक करने की ट्रिक बताने जा रहे हैं।

 
100% बुक होगा तत्काल टिकट, बुकिंग के पहले करें ये काम

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले तो ये जान लें कि तत्काल टिकट में टाइमिंग का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। तत्काल टिकट की स्लिपर के लिए बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है, जबकि 11 बजे से एसी के लिए बुकिंग ओपन होती है। 10 बजे से पहले अपने आधार और एटीएम कार्ड जैसे डिटेल पास ही रख लें।

फरवरी 2018 के बाद सरकार बंद करेगी ये सिमकार्डफरवरी 2018 के बाद सरकार बंद करेगी ये सिमकार्ड

स्टेप 2
 

स्टेप 2

अब कंप्यूटर में एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड कर लें। इस एक्सटेंशन का नाम Tatkal for Sure है, इसीलिए इसमें कंफ्यूज न हों। एक्सटेंशन डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम की राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर More में जाएं और एक्सटेंशन में जाएं।

इंडिया में नए मैलवेयर का आतंक, मोबाइल से यूं चुराता है पैसेइंडिया में नए मैलवेयर का आतंक, मोबाइल से यूं चुराता है पैसे

स्टेप 3

स्टेप 3

Tatkal for Sure एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें। ये क्रोम के राइट साइड में तीन डॉट के बगल में दिखेगा। अब 10 बजे से कुछ देर पहले अपने सिस्टम पर बैठ जाएं और इंटरनेट कनेक्शन चेक कर लें।

क्‍या है ये YouTube HDR, कैसे देखें इस क्‍वालिटी के वीडियोक्‍या है ये YouTube HDR, कैसे देखें इस क्‍वालिटी के वीडियो

स्टेप 4

स्टेप 4

एक्सटेंशन ओपन होने के बाद इसमें Creat new trip का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें और अब अपने आईआरसीटीसी की आईडी से लॉगिन करें। अब जैसे टिकट के लिए फॉर्म भरते हैं वैसे ही फॉर्म भरें। अब पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, उसमें कार्ड डिटेल या इंटरनेट बैंकिंग का डिटेल भरें। हालांकि CVV नंबर आप बाद में भी डाल सकते हैं।

5 स्टेप्स : स्मार्टफोन एडिक्शन से ऐसे पाएं छुटकारा !5 स्टेप्स : स्मार्टफोन एडिक्शन से ऐसे पाएं छुटकारा !

स्टेप 5

स्टेप 5

अब आपको कुछ नहीं करना है। जैसे ही बुकिंग शुरू होगी, आपको बुक नाउ पर क्लिक करना होगा। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट खुलेगी, जहां आपको सिर्फ कैप्चा डालना होगा बाकि सब काम खुद ही होगा और आपका टिकट बुक हो जाएगा। अगर टिकट बुक नहीं होता है, तो इंटरनेट कनेक्शन चैक कर लें और एक बार फिर यही प्रोसेस ट्राई करें।

Tech Bulletin: टेक की दुनिया का वीकली अपडेटTech Bulletin: टेक की दुनिया का वीकली अपडेट

 
Best Mobiles in India

English summary
How to book Tatkal tickets with in seconds on IRCTC. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X