इस ट्रिक से चेंज करें Facebook का डिफॉल्ट थीम और कलर

By Devesh Jha
|

फेसबुक का उपयोग तो आजकल गांव-गांव के लोग करते हैं। सभी लोगों में फेसबुक के प्रति काफी प्यार रहता है। फेसबुक सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।

शहर से लेकर गांव तक सभी लोग लगभग सभी लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं। समय के साथ-साथ फेसबुक ने भी अपने सिस्टम में बदलाव किया है।

फेसबुक में लगातार कुछ ना कुछ एप्लीकेशंस में बदलाव किए हैं जिससे लोगों के लिए फेसबुक का उपयोग करना और भी आसान हो चुका है।

इस ट्रिक से चेंज करें Facebook का डिफॉल्ट थीम और कलर

क्या आपने कभी फेसबुक पेज के थीम या डिफॉल्ट कलर को चेंज होते हुए देखा है? क्या आप चाहते हैं कि आपके फेसबुक अकाउंट के पेज का थीम और रंग बदल जाए?

अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि ऐसा करना भी संभव है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप अपने फेसबुक अकाउंट का थीम और रंग बदल सकते हैं।

क्रोम एक्सटेंशन के जरिए फेसबुक की डिफॉल्ट थीम बदलने का तरीका-

स्टेप 1:

स्टेप 1:

फेसबुक का थीम बदलने के लिए आपको अपने क्रोम वेब स्टोर से स्टाइलिश (Stylish) को इंस्टॉल करना पड़ेगा। स्टाइलिश को इंस्टॉल होने में मुश्किल से 1 मिनट का वक्त लगेगा।

स्टेप 2:

स्टेप 2:

फेसबुक.com पर नेविगेट करें और एस बटन पर क्लिक करें। अब Find Styles for this Site पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

स्टेप 3:

अब आपको https://userstyles.org की ओर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां पर आपको बहुत सारे आकर्षित थीम्स के डिजाइन मिलेंगे। हर डिजाइन का प्रीव्यू भी आप यहां पर देख पाएंगे। इन डिजाइनों में आप कन्फयूज़ भी हो जाएंगे। इन्हीं थीम में से आप किसी भी थीम को चुनकर उसे अपने Browser के जरिए Facebook का थीम बना सकते हैं।

स्टेप 4:

स्टेप 4:

अगर प्रीव्यू थीम में सब ठीक है, तो पेज के टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद Install with Stylish बटन पर क्लिक करें। थीम के साइज के हिसाब से इसे इंस्टॉल होने में कुछ सेकेंड या मिनट लगेगा। एक बार जब यह पूरी तरह इंस्टॉल हो जाएगा तब आपके आप एक नोटिफिकेशन भी आएगी।

स्टेप 5:

स्टेप 5:

अब जब भी आप फेसबुक खोलेंगे तो आपको एक नई थीम दिखाई देगी जो आपने स्टाइलिश के जरिए इंस्टॉल की है। अब आपको अपने फेसबुक पेज पर पुरानी और बोरिंग ब्लू कलर जैसी कोई थीम नजर नहीं आएगी।

फेसबुक का डिफॉल्ट रंग बदलने का तरीका

फेसबुक का डिफॉल्ट रंग बदलने का तरीका

स्टेप 1: आपको अपने Google क्रोम ब्राउज़र से FB Color Changer को इंस्टॉल करना पड़ेगा।

स्टेप 2:

स्टेप 2:

क्रोम ब्राउज़र इंस्टॉल करने के बाद, आपको एक्सटेंशन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको इसे Enable करने की आवश्यकता होगी।

स्टेप 3:

स्टेप 3:

यहां आपको अपने हिसाब से अपने मनपसंद रंग को चुनने का विकल्प मिलेगा। आप इनमे से किसी भी रंग को चुनकर अपने Facebook पेज का रंग बना सकते हैं।

स्टेप 4:

स्टेप 4:

अब बस आप विंडो को रिफ्रेश करेंगे तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर एक नया रंग देखने को मिलेगा। अगर आप अपने फेसबुक पेज का रंग बदलना चाहते हैं तो यह विधि सबसे ज्यादा उपयोगी है। इस विधि के जरिए आप बड़ी आसानी से अपने Facebook का रंग बदल सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया से Facebook के टॉप बार का रंग नहीं बदलेगा।

Lightweight apps to save your data storage and battery (Hindi)

इस तरह से हमने आपको बताया कि आप कैसे अपने फेसबुक अकाउंट के थीम और रंग को बदल सकते हैं। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ मुख्य और जरूरी जानकारी मिली है, तो आप हमें कमेंट जरुर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here we are going to tell you that you can Change Facebook Default Theme To Any Color You Want with these simple steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X