देख सकेंगे दूरदर्शन चैनल वो भी बिना सेट टॉप बॉक्स

|
देख सकेंगे दूरदर्शन चैनल वो भी बिना सेट टॉप बॉक्स

Doordarshan: अगर हम आपसे कहें कि अब बहुत जल्द आपको दूरदर्शन चैनल देखने के लिए किसी भी सेट टॉप बॉक्स कि जरूरत नहीं है तो क्या आप इस बात पर भरोसा करेंगे या एक मजाक समझ कर भुला देगें? यदि आप इस चीज को मजाक समझ रहें है तो जी नहीं हम आपके साथ ऐसा कोई मजाक नहीं कर रहें है बल्कि ये सच है। जल्द ही टेलीविजन दर्शक बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर के साथ डिजिटल टेलीविजन रिसीवर की मदद से बिना सेट टॉप बॉक्स के दूरदर्शन के सभी फ्री टू एयर चैनल देख सकेंगे।

आखिर क्या है Oyo का Super Oyo Hotels कैसे कर सकते है इसको बुकआखिर क्या है Oyo का Super Oyo Hotels कैसे कर सकते है इसको बुक

अब आप सोच रहें होंगे ये सब होगा कैसे? तो इस बात का भी जवाब हम आपके लिए लेकर आएं है, यह बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर के साथ कई डिजिटल टेलीविजन रिसीवर की मदद से होगा। बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर किसी भी घर या इमारत की छत के ऊपर या साइड की दीवार पर लगे LNB के साथ डिश एंटीना को जोड़कर फ्री-टू-एयर टीवी और रेडियो चैनलों को इनेबल करेगा।

मोबाइल कबाड़ में फेंकने से पहले जान लें उसमें कितना सोना छिपा हैमोबाइल कबाड़ में फेंकने से पहले जान लें उसमें कितना सोना छिपा है

सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर के साथ डिजिटल टेलीविजन रिसीवर के लिए स्पेसिफिकेशन्स का ऐलान किया जिसके बाद अब टेलीविजन निर्माताओं को ऐसे टेलीविजन सेटों को बनाते समय इन स्पेसिफिकेशन्स को ध्यान में रखना होगा। अभी की बात करें तो अभी यूजर्स को विभिन्न पेड और फ्री चैनल देखने के लिए सेट-टॉप बॉक्स खरीदना पड़ता है।

घर में कदम रखते ही ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगी लाइट, कीमत कम फीचर्स ज्यादाघर में कदम रखते ही ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगी लाइट, कीमत कम फीचर्स ज्यादा

सेट टॉप बॉक्स के उपयोग के बिना इन फ्री-टू-एयर चैनलों को इनेबल करने के लिए, इनबिल्ट, उपयुक्त सैटेलाइट ट्यूनर के साथ टेलीविजन रिसीवर्स की आवश्यकता होगी। टेलीविजन रिसीवर के लिए स्पेसिफिकेशन्स के अलावा, BIS ने सामान्य चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम्स भी पेश किए हैं।

Mobile Wala Doctor: मिलिए 'बारसूर के मोबाइल वाले डॉक्टर' से जो अपने मरीजों को देते है मोबाइल फोनMobile Wala Doctor: मिलिए 'बारसूर के मोबाइल वाले डॉक्टर' से जो अपने मरीजों को देते है मोबाइल फोन

सामान्य चार्जर

दूसरा यह टाइप सी रिसेप्टेकल्स, प्लग और केबल या सामान्य चार्जर से जुड़ा है। यह स्पेसिफिकेशन विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, नोटबुक आदि में उपयोग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, प्लग और केबल के लिए आवश्यकताएं प्रदान करता है। इसके साथ ही यह कदम देश में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए अब आपको हर बार नया डिवाइस खरीदने पर अलग-अलग चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

फरवरी में बदल जाएगी Instagram की होम स्क्रीन, क्यों हो रहा है बदलाव, जानिए यहांफरवरी में बदल जाएगी Instagram की होम स्क्रीन, क्यों हो रहा है बदलाव, जानिए यहां

वीडियो सर्विलांस सिस्टम्स

तीसरा वीडियो निगरानी प्रणाली के लिए है। यह स्पेसिफिकेशन एक वीडियो सर्विलांस सिस्टम्स को रूपरेखा प्रदान करता है जैसे कैमरा डिवाइस, इंटरफेस आदि।

Reliance Jio ने और 10 शहरों में लॉन्च किया 5G , एक नजर पूरी लिस्ट पर Reliance Jio ने और 10 शहरों में लॉन्च किया 5G , एक नजर पूरी लिस्ट पर

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Doordarshan: If we tell you that very soon you will not need any set top box to watch Doordarshan channel, will you believe it or will you forget it as a joke? If you are thinking this thing as a joke, then no, we are not joking with you, but it is true.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X