स्क्रीन शॉट नहीं, ऐसे डाउनलोड करें किसी का भी WhatsApp Status

By Neha
|

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप अपने यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। फेसबुक ने वॉट्सएप पर यूजर्स को खुद को एक्सप्रेस करने के लिए स्टेटस फीचर दिया है। इस फीचर में यूजर वीडियो, टैक्स्ट और इमेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ 24 घंटे के लिए ही रहता है और इसके बाद ये अपने आप हट जाता है। आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपको किसी का वॉट्सएप स्टेटस इतना पसंद आया होगा कि आपने उसे स्टोर कर लिया होगा।

स्क्रीन शॉट नहीं, ऐसे डाउनलोड करें किसी का भी WhatsApp Status

ज्यादातर यूजर्स को पता नहीं है कि वॉट्सएप स्टेटर को डाउनलोड किया जा सकता है। वॉट्सएप पर इसके लिए कोई फीचर मौजूद नहीं है, ऐसे में यूजर्स स्क्रीन शॉट के जरिए किसी के वॉट्सएप स्टेटस को स्टोर करते हैं। चलिए यहां जानते हैं कि किसी का वॉट्सएप स्टेटस अपने फोन में कैसे स्टोर करें।

स्क्रीन शॉट नहीं, ऐसे डाउनलोड करें किसी का भी WhatsApp Status

स्टेप 1- बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि जब वह किसी की व्हॉट्सऐप स्टेटस देखते हैं, तो वह 24 घंटे के लिए स्टोर हो जाता है। हालांकि ये हिडन फोल्डर में रहता है, इसीलिए आपको गैलरी में नजर नहीं आता है।

स्टेप 2- अगर आप शाओमी फोन यूजर हैं, तो अपने फोन के वॉट्सएप फोल्डर में जाकर मीडिया पर क्लिक करें। यहां आपको वॉट्सएप स्टेट फोल्डर मिलेगा, जिसमें ये सारे स्टेटस स्टोर होंगे। शाओमी अपने फोन में ये फीचर पहले से देती है।

स्टेप 3- अगर आपके पास कोई और मोबाइल है, तो सबसे पहले अपने फोन में कोई File Manager App इंस्टॉल करें। इस ऐप के जरिए Hidden फोल्डर नजर आने लगेंगे।

स्टेप 4- अब इस ऐप को ओपन करें और how hidden Files पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब आपको Statuses नाम का फोल्डर दिखाई देगा। इसमें वो स्टेटस सेव होंगे जो अभी तक आपने देखे होंगे। इसे कॉपी करें और किसी भी फोल्डर में सेव कर लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Download WhatsApp Status in your smartPhone. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X